Sunday, August 10, 2025
12.3 C
London

डायन बिशाही के आरोप में टांगी से काटकर वृद्ध की हत्या

डायन बिशाही के आरोप में टांगी से काटकर वृद्ध की हत्या परिजनों में मचा कोहराम जांच में जुटी धुरकी पुलिस
सगमा:डायन बिशाही के आरोप में टांगी से काटकर वृद्ध की हत्या परिजनों में मचा कोहराम जांच में जुटी धुरकी पुलिस ।प्राप्त जानकारी के अनुसार धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव निवासी राम धनी बैठा उम्र लगभग सत्तर वर्ष सारदा गांव के जमुनिया टोला पर भंडार पर खेती देखने गए थे इसी बीच दिन के लगभग तीन बजे मृतक रामधनी बैठा की हत्या टांगी से काटकर बेरहमी से कर दिया गया घटना स्थल पर मोबाइल फोन छोड़ कर आरोपी भागने में सफल रहा हैँ.ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे घर वालो ने इसका आरोप पूतुर गांव के
संजय बैठा तथा राजेश्वर बैठा पर लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है घटना स्थल पर धुरकी के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने अपने दलबल के साथ घटना स्थल जाकर जानकारी प्राप्त किया दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है की राजेश्वर बैठा,संजय बैठा तथा बैठा का भाई होमगार्ड जवान मनोज बैठा की मृत्यु बीमारी से हुआ था जिसे उक्त लोगो द्वारा कहा जाता था की
रामधनी बैठा ओझा गुणी का काम करता है इसी ने मेरे भाई को मारा है तथा धमकी दिया जाता था की इसको छोड़ेंगे नहीं इसी कारण से रामधनी बैठा की हत्या संजय बैठा तथा राजेश्वर बैठा के द्वारा किया गया है इस संबंध में धुरकी थाना प्रभारी का कहना है की उक्त हत्या का मुख्य कारण क्या है जांच के बाद पता चलेगा अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा धुरकी पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्ट मार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है इधर घर वालो में कोहराम मचा हुआ है इस मौके पर कटहर मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र राम मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव, पी एल भी प्रफुल कुमार यादव,के द्वारा परिजनों को ढांढस बधाया।

ई खबर के लिए सकेन्द्र बैठा की रिपोर्ट l

Hot this week

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...

Topics

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img