लिट्टीपाड़ा(पाकुड़): लिट्टीपाड़ा पुलिस निरीक्षक कार्यालय में सोमवार को सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर चर्चा हुई और पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों से कड़े शब्दों में कानून का पालन कराने की अपील की और सभी लंबित कांडों को जल्द निपटाने का आदेश दिया। उन्होंने अपराधियों पर नजर रखने और रात्रि गश्ती की त्वरित कार्रवाई करने पर बल दिया। इसके साथ ही, मंदिरों और स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करने के निर्देश दिए गए। इंस्पेक्टर गुप्ता ने विशेष रूप से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए वाहन जांच अभियान चलाने का सुझाव दिया और थाना प्रभारियों को ग्रामीणों और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की सलाह दी। बैठक में लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह और सिमलोंग ओपी प्रभारी अरविंद कुमार राय भी उपस्थित थे।
ई खबर मीडिया से राहुल जी की रिपोर्ट