Saturday, August 2, 2025
18.2 C
London

बबीना ईदगाह पर ईद के मौके पर सुबह से ही रौनक दिखाई दी।

नमाजियों की भीड़ और पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद की नमाज अदा की गई। बबीना थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज प्रदीप शर्मा, एसआई नीरज यादव, हेड मुहरिर माजिद खान, का. अमित तिवारी व अन्य पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।

सुबह 9 बजे मुफ्ती फरहान साहब ने स्थानीय ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करवाई, जिसके बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस अवसर पर बबीना प्रधान दीनदयाल पहलवान, स्वामीशरण यादव, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री दीपक सिंह, समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव (कल्ला पहलवान), सुनील किरार, रवि भारती, हृदय यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुस्लिम समुदाय से बीजासेन मोहल्ले बिलाल मस्जिद में नमाज मौलाना रियाजुल इस्लाम के द्वारा नमाज अदा कराई गई , साथ में सभी मुस्लिम भाई , फैजान कुरैशी, खालिद भाई, मोनू कुरेशी,अल्ताफ कुरेशी, सोहिल कुरैशी, अलीम भाई मस्जिद के सदर इसफाक कुरैशी, हाजी मुन्ना खां, हाजी सलीम, शौकत पहलवान, सादिक खान मंसूरी, आशिक मंसूरी,इशाक राइन, रहमान खान, सोहिल मंसूरी समेत सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नगर अध्यक्ष शैलेश सोनू शिवहरे, हनीफ खान, नईम खान, रफीक खान, आरिफ खान आदि ने ईदगाह पहुंचकर सभी को ईद की बधाई दी।

वही सुबह करीब 8:30 बजे बबीना कस्बे के वीजासेन मोहल्ला में स्थित हजरत बिलाल मस्जिद में मौलाना मुफ्ती रियाजुल हसन द्वारा ईद उल फितर की नमाज अता कराई गई। जहां देश में चेनों अमन और भाईचारे के लिए दुआएं की गई।

ईद के इस खास मौके पर सभी ने मिलकर देश में अमन-चैन और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी। आयोजन में सांप्रदायिक सौहार्द्र और एकता का विशेष नजारा देखने को मिला, जिससे लोगों के बीच आपसी प्रेम और विश्वास और भी मजबूत हुआ।

ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट

Hot this week

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

भूटान के सैनिक की मध्य प्रदेश में डूबने से मौत, पांच महीने की ट्रेनिंग पर भारत आया था

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध स्थल पचमढ़ी...

Topics

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img