Saturday, August 2, 2025
15.7 C
London

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा शक्ति सम्मान से सम्मानित हुए

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा शक्ति सम्मान से सम्मानित हुए अभिनव अग्रवाल
नजीबाबाद। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नेशनल एंटी करप्शन सोल्जर ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा स्थानीय निवासी अभिनव अग्रवाल एडवोकेट को युवा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नेशनल एंटी करप्शन सोल्जर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल व राष्ट्रीय महामंत्री सौरभ कश्यप के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के आवास पर पहुंचे। जहां उनके द्वारा अभिनव अग्रवाल एडवोकेट को अंग वस्त्र पहनाकर, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर युवा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। नेशनल एंटी करप्शन सोल्जर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अभिनव अग्रवाल एडवोकेट को यह सम्मान उनकी लीडरशिप क्वालिटी व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने बताया की अभिनव अग्रवाल सरल स्वभाव के ऊर्जावान एवं प्रेरणादायक युवा नेता है। राष्ट्रीय महामंत्री सौरभ कश्यप ने कहा कि मिलनसार स्वभाव के अभिनव अग्रवाल एडवोकेट सर्व समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ कार्य करते हैं। उनका संघर्ष युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस मान सम्मान के लिए अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने नेशनल एंटी करप्शन सोल्जर ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है और यह सम्मान मुझे मजबूती के साथ आगे भी कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री सौरभ कश्यप, संतोष गुप्ता, मोहम्मद दानिश मंसूरी, अनुपम अग्रवाल, सरदार जसपाल सिंह, निशांत अग्रवाल, अल्ताफ हुसैन आदि लोग रहे।

ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट 

Hot this week

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

भूटान के सैनिक की मध्य प्रदेश में डूबने से मौत, पांच महीने की ट्रेनिंग पर भारत आया था

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध स्थल पचमढ़ी...

Topics

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img