Saturday, August 2, 2025
15.7 C
London

छोई कोसी नदी से लापता रूबी कुमारी को एक साल बीत गया, अब तक नहीं लगा सुराग, पिता ने की मीडिया के जरिए अपील

छोई कोसी नदी से लापता हुई रूबी कुमारी को बीते एक साल, अब तक नहीं मिला कोई सुराग – मां की आंखें पथराईं, पिता ने मीडिया से लगाई गुहार

नैनीताल/सहरसा – रूबी कुमारी… एक नाम जो आज अपने माता-पिता की पुकार में बदल गया है। बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले मनोहर चौधरी और उनकी पत्नी पिछले एक साल से अपनी 15 वर्षीय बेटी रूबी कुमारी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। 15 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड के नैनीताल जिले के छोई कोसी नदी क्षेत्र से अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हुई रूबी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

रूबी अपने परिवार के साथ कुछ समय के लिए नैनीताल आई थी। लेकिन उस दिन की दोपहर एक खौफनाक मोड़ लेकर आई। वह छोई कोसी नदी के पास से अचानक गायब हो गई और तब से मानो जमीन निगल गई या आसमान खा गया। स्थानीय पुलिस को तत्काल सूचना दी गई, मामला दर्ज हुआ, लेकिन नतीजा आज भी सिफर है।

मां की हालत बद से बदतर
रूबी की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साल से अपनी बेटी की राह तकती आंखें अब सूख चुकी हैं। मां हर आने-जाने वाले से पूछती है – “मेरी बेटी कहां है? उसे ढूंढ कर लाओ… मैं उसकी एक झलक देखना चाहती हूं… क्या मेरी रूबी अब कभी लौटेगी नहीं?”

पिता की भावुक अपील
पिता मनोहर चौधरी ने कहा, “हमने हर दरवाजा खटखटाया, लेकिन न पुलिस ने कुछ किया, न प्रशासन ने। अब हमें शक है कि कहीं मेरी बच्ची का अपहरण न कर लिया गया हो। हमने मीडिया से उम्मीद लगाई है, शायद आपकी खबर से मेरी बेटी तक कोई बात पहुंच जाए।”

उन्होंने लोगों से गुहार लगाई है कि यदि किसी को भी रूबी के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो कृपया तुरंत इस नंबर – 8360221819 पर संपर्क करें।

इनाम की घोषणा
परिवार ने बेटी को ढूंढ कर घर तक पहुंचाने वाले को ₹5000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, “ये इनाम नहीं, एक बाप की मजबूरी है। हमारी बच्ची कहीं भी हो, कोई उसे हमारी गोद में लौटा दे, बस यही चाहत है।”

सवालों के घेरे में पुलिस
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि अगर पुलिस ने शुरुआत में गंभीरता दिखाई होती तो शायद आज हालात कुछ और होते। लेकिन अफसोस की बात है कि एक साल बाद भी पुलिस के पास न कोई CCTV फुटेज है, न कोई चश्मदीद गवाह, और न ही कोई ठोस सुराग।

अब उम्मीद मीडिया और जनता से
अब यह मामला सिर्फ एक परिवार की चिंता नहीं, बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी बन चुका है। अगर आपके पास रूबी कुमारी के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो एक परिवार को उसकी खोई हुई खुशी वापस मिल सकती है।

गुमशुदगी का है मामला

छोई कोसी नदी से लापता रूबी कुमारी को एक साल बीत गया, अब तक नहीं लगा सुराग, पिता ने की मीडिया के जरिए अपील

बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले मनोहर चौधरी की 15 वर्षीय बेटी रूबी कुमारी पिछले साल 15 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड के नैनीताल जिले के छोई कोसी नदी क्षेत्र से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन घटना के एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक लड़की का कोई सुराग नहीं लग सका है।

रूबी के पिता मनोहर चौधरी का कहना है कि हमने हर संभव प्रयास किया, लेकिन हमारी बेटी अब तक नहीं मिली। हमें शक है कि किसी ने हमारी बेटी का अपहरण कर लिया है। अब हमने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी रूबी के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें – 8360221819।

परिवार की ओर से रूबी को ढूंढने वाले को ₹5000 का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। रूबी के पिता ने भावुक होकर कहा, “पता नहीं हमारी बेटी किस हाल में और कहां होगी। हम बस यही चाहते हैं कि वह सकुशल घर लौट आए।”

पिता मनोहर चौधरी ने मीडिया को जानकारी दी कि इसकी मम्मी का रो-रो कर बुरा हाल है वह पूछ रही है कि मेरी बेटी कहां है उसे ढूंढ कर लोओ।

Hot this week

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

भूटान के सैनिक की मध्य प्रदेश में डूबने से मौत, पांच महीने की ट्रेनिंग पर भारत आया था

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध स्थल पचमढ़ी...

Topics

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img