Sunday, August 3, 2025
22.9 C
London

बबीना स्टेशन वाले बाबा की मजार पर आयोजित लंगर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद

बबीना, झांसी: बबीना स्टेशन स्थित बाबा की मजार पर आयोजित भव्य लंगर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रसाद ग्रहण किया। यह धार्मिक आयोजन हर हफ्ते बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसमें दूर-दूर से भक्त शामिल होते हैं। आज का लंगर डॉ. विनोद मसूरिया, डॉ. रजत, डॉ. अर्चना मसूरिया के सहयोग से संपन्न हुआ।

भक्तों ने श्रद्धा से ग्रहण किया प्रसाद

लंगर का आयोजन बाबा के अनुयायियों और स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा किया गया, जिसमें समाजसेवियों और दानदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह विशेष अरदास और दुआओं के साथ हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

लंगर में खिचड़ी, रोटी-सब्जी और जर्दा पुलाव परोसे गए। भक्तों ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और सुख-शांति की कामना की।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

इस आयोजन में बबीना और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आए भक्तों ने भी बाबा से मन्नतें मांगी और उनके दर पर हाजिरी लगाई।

सेवा भाव से किया गया आयोजन

लंगर व्यवस्था में शामिल लोगों ने पूरी निष्ठा और प्रेम से सेवा की। भक्तों को बैठाकर भोजन परोसा गया और जरूरतमंदों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। आयोजकों ने बताया कि यह लंगर हर हफ्ते आयोजित किया जाता है और भविष्य में इसे और भव्य रूप से मनाने की योजना है।

श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें

भक्तों ने बाबा की मजार पर हाजिरी लगाई और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मान्यता है कि बाबा के दर से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता, इसी विश्वास के साथ श्रद्धालु हर आयोजन में शामिल होते हैं।

विशिष्ट जनों की उपस्थिति

इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन, जिला मंत्री राकेश सेन, नगर अध्यक्ष शैलेश शिवहरे सोनू, मजार कमेटी अध्यक्ष शेख मुख्तयार, भोलू कुरैशी, संजीव गौतम, मुफ्ती फरहान, रशीद काजी, हाजी लियाकत, अहमद खान, वकील खान, संजय मंसूरी, साहिल कुरैशी, गद्दी नशीन जाफर अली आदि मौजूद रहे।

इस धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में एक सकारात्मक और आध्यात्मिक माहौल बना रहा, जिसमें सभी धर्मों और समुदायों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और बाबा की कृपा प्राप्त करते हैं।

ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img