Monday, June 23, 2025
21 C
London

कर्मियों के सेवा संहिता (स्थापना) से संबंधित उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

इसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को स्थापना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी देना ताकि वे नियमित सेवा का लाभ समय से उठा सके

बेहतर कार्य करने वाले लिपिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

पाकुड़: रविन्द्र भवन टाउन हॉल में बुधवार को स्थापना से संबंधित एकदिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया।कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, स्थापना उप समाहर्ता मनीष कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यशाला में शशि मिश्रा, सेवानिवृत्त प्रशासी पदाधिकारी, गुमला ने सभी लिपिकों को अनुक्रमणिका पंजी का संधारण, संचिका का संधारण, अभिलेख का संधारण, आवागमन पंजी, आगत/ निर्गत पंजियो का संधारण, प्रेषण, स्थानीय पत्राचार का निपटारा, रक्षी संचिका का संधारण, संचिकाओ का रख-रखाव, वेतनादि की निकासी एवं व्ययन प्रकिया, बजट निर्माण की प्रकिया, प्रत्यार्पण की प्रक्रिया, उपयोगिता प्रमाण पत्र, विभागीय कार्यवाही, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, नाजीर रसीद, रोकड़ बही, विपत्र पंजी, आवंटन पंजी, कोषागार वाहक पंजी का संचालन प्रकिया, निविदा का निष्पादन, आकस्मिक अवकाश लेखा का संधारण, सरकारी पदाधिकारियों/ कर्मियों को छुट्टी लेखा व स्वीकृति की प्रकिया एवं गणना, सेवापुस्त का संधारण, हिन्दी टिप्पण एवं प्रारुपण परीक्षा/विभागीय परीक्षा उत्तीर्णता की अनिवार्यता, सेवा पुस्तिका में वार्षिक वेतन वृद्धि दर्ज किये जाने की प्रकिया, लिपिक‌/ राजस्व उपनिरीक्षक एवं चतुर्थवर्गीय कर्मी का सेवा संपुष्टि हेतु अनिवार्यता, लिपिक/ राजस्व उपनिरीक्षक एवं चतुर्थवर्गीय कर्मी का वित्तीय उन्नयन यथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एसीपी/ एमएसीपी की स्वीकृति हेतु वांछित अर्हता, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, माननीय उच्च न्यायालय में प्रतिशपथ पत्र दायर किया जाना एवं पेंशन, स्थापना संबंधी सभी तरह के संदेह निवारण पर परिचर्चा की गई। उपायुक्त मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य कमियों में सुधार करना है। उन्होंने बताया कि एक लिपिकीय भूल से बहुत कुछ बदल जाता है। इसलिए आप सभी कर्मियों को कार्य में सतर्कता बरतनी है। उपायुक्त ने कहा कि जिस दिन से मैं पाकुड़ जिले का पदभार ग्रहण किया हूं उस दिन से ही स्थापना, अनुकम्पा नियुक्ति, एमएसीपी आदि कार्यों को लंबित नहीं रखा, सभी कार्यों को ससमय निष्पादन किया है। सर्विस बुक अद्यतन करने हेतु एक महीने का समय लिपिकों को दिया गया। इन कार्यों में सुगमता लाने हेतु जिला में एक पोर्टल बनाया जा रहा है जिसमें सर्विस बुक के चेकलिस्ट को अपलोड किया जाएगा। उपायुक्त ने लिपिकों से कहा कि नियमों को ताक पर रखकर कोई हस्ताक्षर न करें। साथ ही फाईल को दबाकर नहीं रखने एवं बेकडेट से फाईल न बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। एक महीने बाद सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा तथा सभी तरह के फाईलों की जांच की जाएगी। पुराने लिपिकों से नए लिपिकों को सीखने की जरूरत पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि लिपिक वर्ग जिला प्रशासन की रीढ़ है। पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा आम चुनाव 2024 में लिपिकों के बेहतर कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में आप सभी आज जितना कुछ सीखना है सीख लिजिए जिसमें संदेह लगे तो विशेषज्ञों से सवाल-जवाब अवसर न जाने दें।
अंत में बेहतर कार्य करने वाले लिपिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ई खबर मीडिया से राहुल जी की रिपोर्ट

Hot this week

Topics

11वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलोदी मे 21 जून को विश्व योग दिवस

बालोद लोकेशन -बेलौदी तारीख 21/06/25 11वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शासकीय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img