पंचायत स्तरीय एक दिवसीय डे नाईट प्रो कबड, डी प्रतियोगिता दिनांक 21.12.24 दिन शनिवार ग्राम बैजनपुरी ( विश्रामपुरी ) तह, बड़ेराजपुर जिला कोंडागांव (छ.ग) में रखा गया जिसमें उपस्थिति जनपद प्रति निधि श्री सोभन मरकाम सरपंच श्री ऋतुराज नेताम उप सरपंच श्री सतऊ मंडावी भाजपा मंडल जिला अध्यक्ष श्री मन्ना मरकाम श्री प्रभु नेताम एवं सभी वॉटपंच ग्राम वासी का उपस्थिति रहा खिलाड़ियों का बहुत दूर दूर से टीम आई और युवा संगठन बैजनपुरी के द्वारा रखा गया सचिव जिला कबड् डी संघ कोंडागांव श्री ह्रदय नेताम अध्यक्ष श्री प्रभु नेताम उप अध्यक्ष श्री मुकेश मरकाम सचिव श्री रोहित मंडावी सह सचिव श्री रमेश मरकाम निर्णायक अध्यक्ष जिला कोंडागांव संघ कबड् डी श्री सोना राम मरकाम इन सभी लोग का योगदान रह और खेल संपन्न हुआ
ई खबर मीडिया के लिए नोहर सिंह की रिपोर्ट