Monday, August 4, 2025
19.3 C
London

पटना: जमीन के दाखिल-खारिज में फर्जीवाड़ा, पीड़ित ने जिलाधिकारी से की शिकायत

बिहार पटना जिले के गौड़ीचक थाना क्षेत्र के निवासी परमानंद सिंह ने जिलाधिकारी पटना को एक लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उनकी खरीदी गई जमीन के दाखिल-खारिज (दाखिल खारिज एवं रसीद कटवाने की प्रक्रिया) में गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है।

परमानंद सिंह ने बताया कि उनके पिता त्रिभुवन सिंह द्वारा वर्ष 2003 में संबंधित जमीन की विधिवत रजिस्ट्री करवाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद गांव के ही कुन्दन कुमार (पिता – स्व. राजदेव सिंह) द्वारा फर्जी कागजात के माध्यम से दाखिल-खारिज की प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, शिला देवी नामक महिला, जो स्वयं को विक्रेता बता रही हैं, उनके कागजात भी संदेहास्पद हैं। बताया जा रहा है कि शिला देवी और राजदेव सिंह का जमीन से कोई वास्तविक संबंध नहीं है।

परमानंद सिंह ने आरोप लगाया कि कुन्दन कुमार ना सिर्फ उनके, बल्कि गांव के अन्य निवासियों जैसे अस्पत सिंह (पिता – नवल सिंह) की जमीनों पर भी फर्जीवाड़ा कर कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं। पीड़ितों ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से गांव में तनाव का माहौल बन गया है और लोग भय और आक्रोश में हैं।

शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी जमीन मालिक के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी न हो।

क्या है पूरा मामला

पटना में ज़मीन घोटाला! जालसाजों ने पेश किए फर्जी कागज़, पीड़ित का आरोप – “हक की ज़मीन भी छीनने पर उतारू हैं दबंग”

राजधानी पटना के गौड़ीचक थाना क्षेत्र में ज़मीन के दाखिल-खारिज को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। गांव के ही कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की वर्षों पुरानी खरीदी गई ज़मीन पर कब्जा जमाने के लिए झूठे दस्तावेज तैयार कर पूरे प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश की है। पीड़ित परमानंद सिंह ने पटना जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

परमानंद सिंह ने बताया कि उनके पिता त्रिभुवन सिंह ने वर्ष 2003 में विधिवत तरीके से जिस ज़मीन की रजिस्ट्री करवाई थी, अब उस ज़मीन पर कुन्दन कुमार नामक व्यक्ति (पिता – स्व. राजदेव सिंह) फर्जी दस्तावेजों के बल पर नाजायज दावा ठोक रहा है। इतना ही नहीं, एक महिला शिला देवी भी सामने आकर खुद को ज़मीन विक्रेता बता रही हैं, जबकि उनका कोई वैध दस्तावेज या ज़मीन से संबंध साबित नहीं होता।

सिर्फ एक नहीं, कई पीड़ित!
परमानंद सिंह का दावा है कि कुन्दन कुमार अकेले उन्हें ही नहीं, बल्कि गांव के कई अन्य लोगों जैसे अस्पत सिंह (पिता – नवल सिंह) की ज़मीनों पर भी फर्जीवाड़े से कब्जा करने की साजिश रच चुका है। गांव में इस मामले को लेकर भारी रोष और भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ऐसे जालसाजों पर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में और भी मासूम ज़मीन मालिकों की ज़िंदगी बर्बाद हो सकती है।

प्रशासन से गुहार, “हक की लड़ाई में हमें न्याय चाहिए”
पीड़ित ने जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा कि यदि ऐसे मामलों पर समय रहते रोक नहीं लगी, तो पूरा ग्रामीण तंत्र भ्रष्टाचार और अराजकता की चपेट में आ जाएगा।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img