बलिया, उत्तर प्रदेश।
जिला बलिया के लड्डूपुर गांव निवासी बबलू यादव ने मीडिया से बातचीत में अपनी पत्नी की गुमशुदगी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि 5 जून 2025 को सुबह करीब 11 बजे जब वह काम से वापस घर लौटे, तो उन्होंने पत्नी संतरा देवी से खाना बनाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद संतरा देवी गुस्से में घर से निकल गई।
बबलू यादव के अनुसार, जाते समय उनकी पत्नी अपने साथ एक लड़का और एक लड़की को भी ले गई। उनके कुल तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्चा अभी बबलू यादव के पास है और मां के लिए लगातार रो रहा है।
पीड़ित पति ने बताया कि एक महीने पहले पत्नी से आखिरी बार बात हुई थी, उसके बाद से उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। कुछ लोगों के माध्यम से जानकारी मिली है कि वह अपनी बहन और जीजा से संपर्क में है और उनसे कह रही है कि “जो लड़का आपके पास है, उसे 15 दिन के लिए मेरी बहन और जीजा के पास पहुंचा दो।”
बबलू यादव ने पुलिस प्रशासन और सरकार से अपील की है कि उनकी पत्नी की जल्द से जल्द तलाश की जाए और उसे बच्चों सहित परिवार के हवाले किया जाए। उन्होंने मीडिया के माध्यम से एक मोबाइल नंबर (📞 63928 98467) भी साझा किया है, जिस पर किसी को भी उनकी पत्नी के बारे में जानकारी मिले तो संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।
बबलू यादव ने यह भी घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति उनकी पत्नी को खोजकर सुरक्षित घर पहुंचाएगा, उसे ₹2000 का इनाम दिया जाएगा।