मोरनी, 5 जून 2025 — विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरनी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सागर जोशी ने की, जबकि आयुष विभाग से आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रशमी भी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
इस वर्ष की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण की समाप्ति” पर आधारित रही। इस मौके पर डॉक्टर सागर जोशी ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण एक वैश्विक संकट बन चुका है और हमें मिलकर इससे निपटना होगा। उन्होंने समुदायों से अपील की कि वे पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जागरूक बनें और भावी पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित पृथ्वी सौंपने में योगदान दें।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर सागर जोशी व डॉक्टर रशमी द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि “पृथ्वी को दिया गया सबसे बड़ा उपहार है – अधिक से अधिक पेड़ लगाना।”
सभी उपस्थित कर्मचारियों ने पर्यावरण की रक्षा हेतु संकल्प लिया और भविष्य में प्रकृति के संरक्षण की दिशा में कार्य करने की शपथ ली।
इस अवसर पर तकनीकी अधिकारी संदीप कुमार, नीलम शर्मा, रवि कुमार, नाजिम, स्वरूप सिंह समेत पूरा PHC स्टाफ मोरनी उपस्थित रहा।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट