Wednesday, July 30, 2025
24.4 C
London

भोपाल में आज पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो:शाम 7 से 8:30 तक मालवीय नगर से माता मंदिर तक पूरा ट्रैफिक बंद, दिन में बदले रहेंगे कई रास्ते

प्रधानमंत्री नरेंद्रं मोदी आज शाम को भोपाल में रोड शो करेंगे। 1.2 किमी के रोड शो की शुरुआत शाम 7:15 बजे मालवीय नगर तिराहे से होगी। रात 8:20 बजे नानके पेट्रोल पंप पर से समाप्त होगा। इस आम चुनाव में मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री का ये दूसरा रोड शो है। 7 अप्रैल को वे जबलपुर में रोड शो कर चुके हैं।

भोपाल में भाजपा खुद को मजबूत स्थिति में मानती है,लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टिया पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिन में 5वीं बार आज एक बार फिर से मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचेंगे. जहां, पीएम मोदी भोपाल में करीब 1 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे और बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा के लिए वोट मांगेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी 20 दिन के भीतर 5वीं बार आज फिर से मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचेंगे. जहां, राजधानी भोपाल में उनका मेगा रोड शो होगा. पीएम मोदी करीब 1 किलोमीटर लंबा रोड शो कर बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे. पीएम के इस रोड शो की शुरुआत ओल्ड विधानसभा से होगी और रोशनपुरा अपेक्स बैंक के पास जाकर खत्म होगा.

पीएम मोदी के रोड शो में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जमीन से लेकर आसमान तक ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी. रोड शो के एक दिन पहले मंगलवार से ही पुलिस ने रोड के किनारे बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करती हुई नजर आई. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से लेकर रोड शो के रूट तक करीब 2000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी.

भोपाल में रोड शो करने से पहले पीएम मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर, 9 अप्रैल को बालाघाट, 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया, 19 अप्रैल को दमोह में चुनाव प्रचार किया था. इसके बाद अब आज भोपाल पहुंचने वाले हैं और शाम 6 बजे से रोड शो करेंगे. रोड शो में पीएम मोदी के साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी रहेंगे.

भोपाल सीट से आलोक शर्मा मैदान में

बीजेपी ने भोपाल लोकसभा सीट से आलोक शर्मा को टिकट दिया है. आलोक शर्मा भोपाल नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं. फिलहाल यह सीट बीजेपी के कब्जे में है और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर यहां से सांसद हैं, लेकिन पार्टी ने इस बार उनको टिकट नहीं दिया है. आलोक शर्मा बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता और हैं और 1994 में उन्होंने पहली बार पार्षदी का चुनाव जीता था. इसके बाद वो महापौर भी बने और 2020 तक इस पद पर कायम भी रहे.

दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग

देशभर में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इसमें मध्य प्रदेश की छह सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश की जिन छह सीटों पर वोट डाले जाएंगे उसमें दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद की सीट शामिल है. पहले चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश की जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, सीधी और शहडोल सीट पर वोट डाले गए थे.

 

Hot this week

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

Topics

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img