प्रतापगढ़। थाना मानिकपुर क्षेत्र के अतौलिया गांव में 21 अगस्त की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 45 वर्षीय गूंगे-बहरे गोकुल प्रसाद, जो पाल ढाबा पर बर्तन धोने और सफाई का काम करते हैं, पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया।
जानकारी के अनुसार, रात लगभग 1 बजे जब गोकुल प्रसाद काम खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में अर्जुन प्रसाद की दुकान के पास रुके। इसी दौरान घात लगाए बैठे सुरेश कुमार यादव और अर्जुन प्रसाद ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि दोनों हमलावरों ने गोकुल प्रसाद को बुरी तरह मारपीट कर मरणासन्न हालत में छोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि गोकुल प्रसाद बोल और सुन नहीं सकते हैं, इस वजह से खुद का बचाव नहीं कर पाए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उनकी जान बचाई। गंभीर चोटों के चलते गोकुल प्रसाद को बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
पीड़ित के भाई अमरनाथ यादव ने थाना मानिकपुर में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने हमले की वजह पूछी तो हमलावरों ने उन्हें भी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। परिवार इस घटना से काफी भयभीत है।
पीड़ित परिजनों ने कहां है कि आरोपी खुले हम घूम रहा है और बोल रहा है कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सके और सुरेश कुमार यादव हैं वह वकील है और वकील होने के नाते वह कह रहा है कि मैं तुम्हारे ऊपर धाराएं लगा दूंगा और परिवार को शक है कि पुलिस के साथ उसकी मिली भगत है। और परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपियों सुरेश कुमार यादव और अर्जुन प्रसाद के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। और कहां है कि भविष्य में मुझे या मेरे परिवार को कोई दिक्कत परेशानी आती है तो इसके जिम्मेवारी यही दोनों होंगे।