दिनांक : 6 सितम्बर 2025, समय : सुबह 11:30 बजे
स्थानीय क्षेत्र में मारपीट और जानलेवा हमले का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति की कुछ लोगों से कहासुनी होने के बाद मोहल्ले के ही कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया।
पीड़िता के अनुसार हमलावरों के नाम मध्यकित, गरजा, काका, प्रिंस, रमन, काला, कैनो, दीपक और कुलका और मलकित इनमें मुख्य आरोपी हैं। इन लोगों ने पहले उसके पति को बुरी तरह पीटा और जब वह अपने पति को बचाने गई तो उस पर भी जानलेवा हमला किया गया।
पीड़िता ने बताया कि वह गर्भवती है, इसके बावजूद आरोपियों ने उसकी हालत की परवाह नहीं की और उसे चोट पहुंचाई। घटना के बाद जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता का यह भी कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट मौजूद होने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी प्रभावशाली हैं, इसी वजह से प्रशासन मामले को दबा रहा है। उसने मीडिया के माध्यम से न्याय दिलाने की अपील की है।