Monday, October 27, 2025
13.6 C
London

सगे भाइयों के बीच संपत्ति विवाद, धमकियों व मारपीट के चलते पीड़ित ने दर्ज कराई एफआईआर की मांग, फिर हुआ आपसी समझौता

रायबरेली/सलोन: रायबरेली जनपद के थाना सलोन क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी पवन कुमार पुत्र रामकुमार ने अपने ही सगे भाइयों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। पवन कुमार का आरोप है कि वे जब मुंबई से लौटे और अपनी मां देवकी देवी के नाम से दर्ज मकान की मरम्मत करवाना चाह रहे थे, तभी उनके भाई कमलेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, भाभी मालती देवी, सुषमा और भाई वीरेन्द्र कुमार ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित पवन कुमार का कहना है कि उक्त मकान में पूर्व में उनकी मां देवकी देवी रहती थीं, जिनका देहांत हो चुका है। उन्होंने अपनी पंजीकृत वसीयत में मकान को पवन कुमार की पत्नी सीमा देवी के नाम कर दिया था। पवन जब मकान की मरम्मत करवाने लगे तो विरोध में उनके ही सगे भाइयों ने उन्हें मारने के लिए दौड़ाया और लगातार गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित का कहना है कि वे इतने डरे हुए हैं कि घर से बाहर निकलना भी उनके लिए मुश्किल हो गया है।

पीड़ित ने मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की और मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजा। उनका कहना था कि विपक्षीगण क्षेत्र में दबंग प्रवृत्ति के हैं और कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।

आपसी समझौते से मामला हुआ शांत

हालांकि, इस प्रकरण में 17 जुलाई 2025 को दोनों पक्षों के बीच गांव के संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में आपसी सुलह-समझौता हो गया। लिखित समझौते में यह तय किया गया कि विपक्षी पक्ष यानी कमलेश कुमार और राजेन्द्र कुमार दो दिन के भीतर मकान की जमीन से अपनी ईंटें हटा लेंगे और पवन कुमार को मकान बनाने देंगे। साथ ही दोनों पक्ष किसी भी प्रकार का गाली-गलौज या झगड़ा नहीं करेंगे।

सुलह पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि भविष्य में किसी प्रकार का विवाद होता है तो इसके लिए उत्तरदायी पक्ष पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गवाह के रूप में संतोष निकुंभ सहित अन्य ग्रामीणों ने भी इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा

हालाँकि मामला आपसी सहमति से शांत हो गया है, लेकिन पीड़ित की ओर से की गई शिकायत से यह स्पष्ट है कि पारिवारिक विवादों के कारण स्थिति काफी तनावपूर्ण हो चुकी थी। इस प्रकार के मामलों में प्रशासन की सजगता और समय रहते हस्तक्षेप से गंभीर स्थितियों को टाला जा सकता है।

 

Hot this week

फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी का आरोप

झूठे केस में फंसाने का दावा, न्यायालय में पहुंचा...

रावेर तालुका व शहर काँग्रेसची आढावा बैठक उत्साहात पार

जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी – बशीर तडवी रावेर (ता. रावेर) :...

नहर में मिला बबीना निवासी इलेक्ट्रिशियन का शव, पहचान होते ही मचा कोहराम

चकरपुर नहर पुल के नीचे मिला शव, पैर फिसलने...

Topics

फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी का आरोप

झूठे केस में फंसाने का दावा, न्यायालय में पहुंचा...

रावेर तालुका व शहर काँग्रेसची आढावा बैठक उत्साहात पार

जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी – बशीर तडवी रावेर (ता. रावेर) :...

बबीना का कारगिल पार्क फिर से खिला, छावनी परिषद ने लौटाई रौनक

बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी...

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img