Tuesday, November 18, 2025
7 C
London

धान बेचने आए किसानों का जनप्रतिनिधियों ने की आत्मीय स्वागत

धान खरीदी महापर्व का भव्य शुभारंभ

धान बेचने आए किसानों का जनप्रतिनिधियों ने की आत्मीय स्वागत

बीजापुर, 15 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप जिले में आज से धान खरीदी के महापर्व का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिले के 30 उपार्जन केंद्रों में खरीदी प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम नैमेड़ के धान खरीदी केंद्र में आयोजित किया गया, जहाँ सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति में खरीदी की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत सदस्य श्री मैथ्यूज कुजूर, पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा, कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, एसडीएम श्री जागेश्वर कौशल, जिला खाद्य अधिकारी श्री दिलीप उइके सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा ने सभी किसानों से जल्द टोकन कटवाने तथा समय पर धान लाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप किसानों का धान सुगमता से खरीदा जाएगा और भुगतान भी समय पर सुनिश्चित होगा। जिले में धान खरीदी को सरल और पारदर्शी बनाने तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी खाद्य अधिकारी श्री दिलीप उइके ने बताया कि पिछले वर्ष 20,643 पंजीकृत किसानों में से 87.36% अर्थात 18,033 किसानों ने 11,07,888 क्विंटल धान बेचा था, जिसके बदले में 275 करोड़ 51 लाख रुपये से अधिक का भुगतान किया गया था।
इस वर्ष 18,978 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिनका कुल रकबा 40,528.42 हेक्टेयर है। 24 समितियों और 30 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से आज से खरीदी प्रारंभ हो चुकी है।

सभी उपार्जन केंद्रों में माइक्रो एटीएम, ’टोकन तुहर दुआर’ सुविधा, तथा सतर्क एप के माध्यम से सतत निगरानी की व्यवस्था उपलब्ध है। जिला प्रशासन ने प्रत्येक केंद्र के लिए नोडल/प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति तथा चेक पोस्ट पर निगरानी को भी मजबूत किया है।

20 क्विंटल धान लेकर सदावीर सलाम ने की खरीदी की बोहनी

शुभारंभ कार्यक्रम में नैमेड़ निवासी किसान सदावीर सलाम 20 क्विंटल धान लेकर पहुंचे और खरीदी की बोहनी की। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर ने उन्हें फूल-माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा तिलक लगाकर सम्मानित किया।

किसानों ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान बेचकर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे अपने लिए उत्सव जैसा बताया।

Hot this week

तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, डॉ. सागर जोशी ने दी विस्तृत जानकारी

पंचकूला, 18 नवम्बर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज तंबाकू फ्री...

स्वर्गीय सरमन पहलवान की स्मृति में 18वां विराट दंगल सम्पन्न

फराज हुसैन बने बुंदेलखंड केसरी, सत्येंद्र बने बुंदेलखंड कुमार बबीना।...

Topics

तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, डॉ. सागर जोशी ने दी विस्तृत जानकारी

पंचकूला, 18 नवम्बर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज तंबाकू फ्री...

स्वर्गीय सरमन पहलवान की स्मृति में 18वां विराट दंगल सम्पन्न

फराज हुसैन बने बुंदेलखंड केसरी, सत्येंद्र बने बुंदेलखंड कुमार बबीना।...

सैयानपुर के युवक का आरोप—ससुराल पक्ष ने पत्नी को रोके रखा, पैसों की मांग; पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज

रिपोर्ट — सैयानपुर (फर्रुखाबाद) फर्रुखाबाद जिले के सैयानपुर थाना क्षेत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img