झाँसी। प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद सीतापुर में समाचार पत्र के संवाददाता राघवेन्द्र बाजपेई की निर्मम हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर उन पर गोलियों की बौछार कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी झाँसी को एक ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कठोर कार्रवाई की मांग की। एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं झाँसी जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन ने कहा कि इस घटना के बावजूद शासन-प्रशासन की ओर से अपेक्षित त्वरित और कठोर कदम नहीं उठाए गए, जो अत्यंत चिंता का विषय है।
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष समिति की मांग
ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे और प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न और हत्या की घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन करे, जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए। साथ ही, मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की भी मांग की गई।
आंदोलन की चेतावनी
पत्रकार संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द से जल्द अपराधियों पर कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल
इस मौके पर जिला संरक्षक प्रभारी सुधीर जैन, जिला महामंत्री दीपक सिंह, जिला महामंत्री प्रदीप सिंह गौर, ब्लॉक अध्यक्ष मऊरानीपुर रणजीत यादव, आर.के. सेन, महानगर अध्यक्ष जाहिद मंसूरी, बबीना नगर अध्यक्ष शैलेश सोनू शिवहरे, चिरगांव ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद सिंह दांगी, मऊरानीपुर तहसील अध्यक्ष अजय श्रीवास, मोठ तहसील अध्यक्ष इकबाल खान, मोठ नगर अध्यक्ष विशाल सिंह आकाश, सोनम तिवारी, प्रज्ञा सिंह राजपूत, धीरेन्द्र रैकवार, भोलू कुरैशी, रफीक राइन, आरिफ मंसूरी, नईम खान, मोहित साहू, संजीव गौतम, अशोक वर्मा, मंगल सिंह सेंगर, अतर सिंह परिहार, हनीफ खान मंसूरी, रज्जू साहू, फरदीन खान, बृजेश परिहार, अंसार अहमद, इसरार अहमद, रमेश यादव सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट




