Monday, October 27, 2025
8.8 C
London

रागिनी रावत: सोशल मीडिया के जरिए गरीबी से लड़ने की मिसाल

रीवा (मध्य प्रदेश)।
सोशल मीडिया आज सिर्फ मनोरंजन का मंच नहीं, बल्कि जीवन बदलने का जरिया बन चुका है। इसी मंच के जरिए रीवा जिले की 19 वर्षीय रागिनी रावत ने अपने हौसले और आत्मविश्वास से गरीबी और हालात को मात दी है।

संघर्ष से उम्मीद तक — सोशल मीडिया बना सहारा

रीवा जिले के ग्राम रामपुर, पोस्ट धवैया, तहसील मनगवां की रहने वाली रागिनी रावत का जीवन संघर्षों से भरा रहा। पति अमन रावत के छोड़ देने के बाद रागिनी अपनी छोटी बच्ची के साथ अपने माता-पिता के घर रहने लगीं।
कठिन दौर के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और सोशल मीडिया को अपनी नई पहचान बना लिया।

इंस्टाग्राम पर बढ़ती लोकप्रियता

करीब तीन महीने पहले, रागिनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना शुरू किया।
आज उनके अकाउंट @Rajesh_Rawat पर 234 पोस्ट, 14.8 हज़ार फॉलोअर्स, और 931 फॉलोइंग हैं।
उनके वीडियो लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, और गांव से लेकर सोशल मीडिया तक रागिनी की पहचान बन चुकी है।

हौसले की उड़ान

रागिनी बताती हैं —

“मैंने कभी नहीं सोचा था कि सोशल मीडिया मेरी आवाज बनेगा। मेरे मम्मी-पापा और गांव के लोगों ने हमेशा आगे बढ़ने का हौसला दिया। अगर उनका साथ न होता तो शायद मैं टूट जाती।”

रागिनी रोजाना रील्स बनाती हैं — कभी परिवार की झलक, कभी अपने जीवन की सच्चाई — और यही सादगी उनके वीडियो को खास बनाती है।

लोगों का समर्थन बना ताकत

रागिनी के गांव और परिवार के लोग उनकी सफलता पर गर्व महसूस करते हैं।
वह कहती हैं कि उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा उनके मां-पिता हैं, जिन्होंने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

आप भी बनें रागिनी की प्रेरणादायक यात्रा का हिस्सा

अगर आप भी रागिनी रावत की इस प्रेरक कहानी से प्रभावित हैं, तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट (@Rajesh_Rawat) को लाइक, शेयर और फॉलो करें।
आपका छोटा-सा सहयोग उनके और उनकी बच्ची के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।

संपर्क: +91 78796 68292
पता: ग्राम रामपुर, पोस्ट धवैया, तहसील मनगवां, जिला रीवा, मध्य प्रदेश – 486114

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img