नजीबाबाद ग्राम आजमपुर मोहम्मद उर्फ खानपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजवीर सिंह को इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वास द्विवेदी ने जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। इस अवसर पर उनके शुभचिंतकों ने फूलमालाओं से स्वागत करते हुए बधाई दी। बुधवार को कोतवाली मार्ग स्थित ग्राम आजमपुर मोहम्मद उर्फ खानपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वास द्विवेदी, राष्ट्रीय महासचिव मेहताब का चांद का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वास द्विवेदी ने संगठन की भावी रणनीतियों, विचारधारा और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वास द्विवेदी ने सर्वसम्मति से राजवीर सिंह को जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत करते हुए आशा व्यक्त की है कि राजवीर सिंह संगठन को नई ऊर्जा व संगठन के हितों के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर संगठन की ओर से जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपाध्यक्ष संतराम शर्मा, जिला सचिव कुलदीप राजपूत, संगठन मंत्री अनिल सक्सेना, कोषाध्यक्ष नमित सिंघल को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर राजवीर सिंह ने कहा कि यह पद मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं इसे सभी पत्रकार भाइयों के समर्पण और विश्वास का प्रतीक मानता हूँ। मैं अपने सभी साथियों के साथ मिलकर पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्षता, हक और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने का कार्य करूंगा। राष्ट्रीय म�
ई खबर मीडिया से राजवीर सिंह की रिपोर्ट