रामपुर:- रामपुर शहर के गाँवों में चोरो से हाई अलर्ट, रामपुर में लगातार घरों में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, जिसमे लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है, ग्रामीण लगतार अपने घरों मे रात रात भर जाग रहे हैं, कई जगह तो खुद गांवों के लोगो ने चोरो को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी है, जिस बजह लगातार लोगो चोरो के खिलाफ गुस्सा दिखाई दे रहा है , पब्लिक का कहना है की चोर चोरी करने के लिए बंदूक व धारदार हत्यारो का इस्तेमाल कर रहे हैं, लोगो का कहना है की जिस घर में भी चोर चोरी को अंजाम देते हैं, उस घर के सभी सदश्यो को बंधक बना लेते हैं, फिर चोरी के अंजाम को बारदात देते हैं, जिसमे पुलिस प्रशासन के साथ साथ पब्लिक भी अलर्ट दिखाई दे रहा है
ई- खबर मीडिया से नितिन कुमार की रिपोर्ट