Friday, August 1, 2025
14.9 C
London

सीतामढ़ी में राशन घोटाला: गरीबों से जबरन अंगूठा लगवाकर डीलर ने किया कालाबाजारी, शिकायतकर्ता को धमकी

सोनबरसा प्रखंड में राशन वितरण में धांधली, गरीबों से जबरन अंगूठा लगवाकर किया जा रहा राशन की कालाबाजारी, डीलर और अधिकारियों पर गंभीर आरोप

सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत इंदरवा पंचायत से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ जनवितरण प्रणाली में भारी गड़बड़ी की जा रही है। गांव के निवासी विजय कुमार महतो (उम्र 37 वर्ष), पिता प्रभु महतो ने मीडिया के माध्यम से बताया कि पंचायत डीलर राम अशीष साह द्वारा मार्च 2025 का राशन गरीबों को नहीं दिया गया है। डीलर केवल दबंगों को राशन दे रहा है, जबकि आम ग्रामीणों से जबरन अंगूठा लगवाकर राशन की कालाबाजारी कर रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर खुलेआम कहता है, “जहां जाना है जाओ, मुझे कोई कुछ नहीं कर सकता। मैं एमओ को रुपये देता हूँ।” ग्रामीणों के अनुसार, एमओ कार्यालय के कर्मी राजेश भी इसमें शामिल हैं और कहते हैं कि “हमारे कहने पर ही राशन बिकता है।”

विजय कुमार महतो ने बताया कि जब उन्होंने आवाज उठाई और शिकायत की, तो डीलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। डीलर का कहना है कि “ऑफिस मेरा है, कोई कुछ नहीं कर सकता।”

गांव के अन्य लोग भी पिछले एक महीनों से राशन नहीं मिलने से परेशान हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।विजय कुमार महतो ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को शिकायत सौंपी है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

विजय कुमार महतो ने बताया कि दो-चार दबंगों के डर से थाना में न्याय गुहार के लिए नहीं पहुंच पाए हैं दबंग के नाम है श्याम यादव पूर्व जिला परिषद सुरेंद्र यादव के भाई हैं, दूसरे हैं पुनीत यादव का कहना है कि तुम अपना राशन ले लो और लोगों के न्याय के लिए मत लड़ो और जो तुमने जिला पदाधिकारी को शिकायत लिखी हुई है वह वापस ले लो नहीं तो मैं सैकड़ो लोगों से अंगूठा लगाकर तुम्हें झूठे केस में फसवा दूंगा और रंगवा रंगदारी के केस में फसवा दूंगा, विजय कुमार मेहता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सभी गरीब परिवारों को अविलंब वितरित कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो। राशन का जो डीलर राम आशीष है उनका घर इंदरवा पंचायत के नरकटिया गांव ग्राम में है उसके खिलाफ शिकायत करने के बावजूद उसके गांव के एक भी लोग उसके पक्ष में खड़े नहीं हुए उसे बचाने के लिए विजय महतो ने बताया कि बड़े दुख से कहना पड़ रहा है की हमारे ही गांव के 2 से 4 लोग जिन्हें प्रत्येक महीने चावल और राशन का कट्टा दे देता है वही लोग हमारे गांव से मेरे ही खिलाफ खड़े हो गए हैं और मुझे भी कह रहे हैं कि तू भी दो 5 से 10 कट्टा ले ले और और हमें हमारा काम करने दे और तू अपना मुंह बंद कर ले वरना तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा।

“नमस्कार साथियों, सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव इंदरवा के निवासी विजय कुमार महतो ने खुलासा किया है कि राशन डीलर राम अशीष साह और कुछ अन्य दबंग लोग ग्रामीणों से जबरन अंगूठा लगवाकर राशन नहीं दे रहे हैं। ये राशन बाद में बाजार में बेच दिया जाता है। जब विजय कुमार ने आवाज उठाई, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
डीलर और एमओ ऑफिस के कर्मियों की मिलीभगत से गरीबों का हक छीना जा रहा है। विजय जी प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सवाल यह है कि क्या अब भी कोई कार्रवाई होगी या गरीब इसी तरह पीसते रहेंगे? प्रशासन से अनुरोध है कि तुरंत जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img