Wednesday, July 30, 2025
20.8 C
London

मोबाइल गुम होने की सूचना दर्ज, दिल्ली क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज

दिल्ली | 5 जुलाई 2025
दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में एक व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हो गया, जिसकी शिकायत क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस को दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट संख्या 430/2014 के अनुसार शिकायतकर्ता दिल हसन, निवासी NE-18, गली नंबर 05, विश्राम गार्डन, दिल्ली ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका OPPO RENO 13 PRO 5G मोबाइल फोन सुबह 5 बजे के करीब उनके घर के सामने गिरकर गुम हो गया।

गुम हुए मोबाइल का IMEI नंबर 864138070377877 और 864138070377869 है। मोबाइल की अनुमानित कीमत ₹49999 बताई गई है। यह फोन Awesome Accessories नामक दुकान से 22 मार्च 2024 को खरीदा गया था। दिल हसन ने बताया कि मोबाइल में उनका वर्तमान मोबाइल नंबर 9891609648 सक्रिय था।

दिल्ली पुलिस ने इस सूचना को रिकार्ड में दर्ज करते हुए यह स्पष्ट किया है कि यह शिकायत केवल गुमशुदा वस्तु के दर्ज कराने के लिए है और इसमें कोई आपराधिक जांच नहीं की जाएगी। अगर मोबाइल की गुमशुदगी में किसी अपराध की आशंका हो तो संबंधित थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कराई जानी चाहिए।

क्या है पूरा मामला

मोबाइल गुम होने के बाद खाते से हजारों की निकासी, दिल हसन ने की जांच की मांग

दिल्ली के विष्णु गार्डन निवासी दिल हसन का मोबाइल फोन 5 जुलाई की सुबह उनके घर के बाहर गुम हो गया। इस घटना के कुछ ही घंटों के भीतर उनके बैंक खाते से एक के बाद एक कर कई संदिग्ध लेन-देन दर्ज हुए, जिससे उनका करीब ₹10,070 निकाला गया।

दिल हसन ने 5 जुलाई को क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस में मोबाइल गुम होने की सूचना दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनका OPPO RENO 13 PRO 5G फोन गली नंबर 5, विष्णु गार्डन, दिल्ली में सुबह 5 बजे के करीब गुम हुआ था। लेकिन मोबाइल के गुम होते ही उनके खाते से UPI माध्यम से कई ट्रांजैक्शन किए गए।

खाते से हुई ट्रांजैक्शन का विवरण:

₹3,050, ₹3,060, ₹1,000, ₹550, ₹1,000, ₹500, ₹100, ₹700, ₹100 समेत कई रकम PhonePe और Paytm UPI जैसे माध्यमों से ट्रांसफर की गई।

कुल ₹10,070.59 रुपये की निकासी की पुष्टि बैंक स्टेटमेंट से हुई है।

दिल हसन ने आशंका जताई है कि उनका मोबाइल मिलने वाले व्यक्ति ने UPI ऐप्स और सेवाओं का दुरुपयोग करते हुए उनके खाते से पैसे निकाल लिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की उचित जांच कर संबंधित साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर दर्ज रिपोर्ट के अनुसार यह मामला अभी “गुमशुदगी” के रूप में रजिस्टर किया गया है, लेकिन शिकायतकर्ता का कहना है कि अब यह साइबर ठगी का मामला बन चुका है।

दिल हसन की मांग:

“मेरा मोबाइल गुम हुआ था, लेकिन अब जब बैंक से स्टेटमेंट निकाला तो देखा कि किसी ने उसका गलत इस्तेमाल करके हजारों रुपये निकाल लिए। मैं दिल्ली पुलिस और साइबर सेल से निवेदन करता हूं कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।”

शिकायतकर्ता ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को यह मोबाइल कहीं मिला हो या इससे संबंधित कोई जानकारी हो, तो कृपया दिल्ली पुलिस या उनके नंबर पर संपर्क करें।

Hot this week

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र...

Topics

जिला गोंडा की महिला के साथ दबंगों ने की निर्मम मारपीट, जान से मारने की दी धमकी – लखनऊ तक चल रहा इलाज, पीड़िता...

गोंडा, उत्तर प्रदेश। थाना परसपुर क्षेत्र के लालापुरवा, नरायनपुर जयसिंह...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img