रिया ठाकुर ने मोरनी हिल्स स्कूल में 12वीं कक्षा में किया टॉप, 89.6% अंक प्राप्त कर बढ़ाया माता-पिता का मान
मोरनी (पंचकूला) राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरनी हिल्स की छात्रा रिया ठाकुर ने 12वीं कक्षा के कला संकाय में 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है रिया के पिता चरण सिंह हरियाणा रोडवेज में बस कंडक्टर हैं, जबकि माता मोनिका एक आंगनवाड़ी वर्कर हैं मूल रूप से दपाणा गांव की रहने वाली रिया ने सीमित संसाधनों में कठिन परिश्रम कर यह सफलता हासिल की है
इस वर्ष सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में मोरनी खंड के इस एकमात्र सीबीएसई स्कूल की 12वीं और 10वीं कक्षा—दोनों के परिणाम उल्लेखनीय रहे
कला संकाय में
पल्लवी ने 81.4% अंकों के साथ दूसरा स्थान
धीरज ठाकुर ने 78.2% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया
वाणिज्य संकाय में
सौरव शर्मा – प्रथम
कुशाल शर्मा – द्वितीय
प्रियंका देवी – तृतीय स्थान पर रहीं
विज्ञान संकाय में
दीक्षा ठाकुर – प्रथम
यामिका ठाकुर – द्वितीय
पलक शर्मा – तृतीय स्थान पर रहीं
कक्षा 10वीं में
प्रतिभा कौशिक ने 84% अंकों के साथ प्रथम स्थान
मानित शर्मा – 76% के साथ द्वितीय स्थान
भावना और कुणाल – संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे
खंड स्तर पर भी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
थापली स्कूल की कोमल ने 95.2% अंक लेकर कला संकाय में टॉप किया
भूड़ी गांव की हेमलता ने 90.8% अंकों के साथ वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया
थापली स्कूल की सानिया शर्मा ने 86.2% अंकों के साथ मेडिकल संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया
कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी बिमला श्योराण ने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं
विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्मवीर ने विद्यालय स्टाफ, सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट