हिरणपुर(पाकुड़): पाकुड़ के धनुषपूजा विद्यालय में संपन्न हुए जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में RK+2 विद्यालय बड़तल्ला द्वारा शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक निशांत रंजन के कोचिंग में अंडर 19 में रामलाल साहा ने गोल्ड मेडल और आरिफ अंसारी ने अंडर 17 में सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं कुंदन साहा और रामलाल साहा की अंडर 19 की डबल की टीम सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता में पाकुड़ जिला के सभी 6 प्रखंडों के विजय टिम ने हिस्सा लिया था। रामलाल साहा प्रखंड और जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजय श्रृंखला को बरक़रार रखते हुए आगामी 17 मई 2025 को रांची के खेलगांव में राज्य स्तरीय कैरम चैम्पियनशिप में जिला का अंडर 19 के रूप में भाग लेंगे। रामलाल साहा ने विद्यालय के साथ साथ हिरणपुर प्रखंड का नाम रोशन किया है। वहीं समस्त RK+2 विद्यालय बड़तल्ला परिवार रामलाल साहा के रांची में भी गोल्ड मैडल की कामना करता है।
ई खबर मीडिया से राहुल जी की रिपोर्ट