सड़क न होने से मुसीबत
श्रावस्ती जिले के लक्ष्मणपुर मझवा खुर्द शिवगढ़ गांव के हालात बद से बदतर हैं। गांव में सड़क तक नहीं बनी है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। बारिश के दिनों में कीचड़ और दलदल से हालात और बिगड़ जाते हैं।
महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान
गांव के लोग बताते हैं कि रास्ते इतने खराब हैं कि बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पाते। महिलाएं और बुजुर्ग रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिए भी घर से निकलने से डरते हैं। कीचड़ और फिसलन की वजह से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
27 वर्षीय अजमत ख़ां, पिता ननकू ख़ां, जो इसी गांव के रहने वाले हैं, ने भास्कर को बताया –
“गांव में सड़क न होने से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और महिलाओं को झेलनी पड़ रही है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, बुजुर्ग और बीमार लोग अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते। कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हालात जस के तस हैं।”
पूरे गांव की यही स्थिति
ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद अधिकारियों ने कभी ध्यान नहीं दिया। गांव के हर मोहल्ले और गली की यही हालत है। बरसात में घर से निकलना मानो जान जोखिम में डालने जैसा है।
प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
लोगों का कहना है कि सरकार योजनाओं के दावे तो करती है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है। सड़क न होने से गांव विकास से कट गया है और ग्रामीण मजबूरी में गंदगी और दलदल से गुजरने को विवश है
अब सवाल यह है –
आखिर कब तक लक्ष्मणपुर मझवा खुर्द गांव के लोग सड़क और बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहेंगे?
कब बच्चों को सुरक्षित रास्ता और महिलाओं को राहत मिलेगी?
और क्या किसी बड़े हादसे के बाद ही जिम्मेदार विभाग जागेगा? पूरा पता:
गांव – लक्ष्मणपुर मझवा खुर्द शिवगढ़,
थाना – सिरसिया,
तहसील – बहराइच,
जिला – श्रावस्ती (पूर्व में बस्ती),
उत्तर प्रदेश।




