रोहतास (बिहार):
जिला रोहतास के निवासी सुनील कुमार (उम्र 30 वर्ष), पिता श्री हरिहर प्रसाद, बीते दो महीनों से रोज़गार के सिलसिले में बाहर थे। हाल ही में काम से लौटने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी मोनिका देवी (उम्र 25 वर्ष) से ससुराल लौटने का आग्रह किया, लेकिन पत्नी ने लौटने से इनकार कर दिया। मोनिका देवी इस समय अपने मायके में रह रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील और मोनिका की शादी को 8 वर्ष हो चुके हैं। उनके दो पुत्र हैं—एक 7 वर्ष का तथा दूसरा 4 वर्ष का। बताया जा रहा है कि मोनिका बीते एक महीने से अपने मायके में रह रही हैं। सुनील कुमार ने जब उन्हें वापस आने के लिए कहा तो मोनिका ने साफ़ शब्दों में कहा कि वह अपने माता-पिता की बात मानेंगी, पति की नहीं।
यह मामला अब पारिवारिक विवाद की शक्ल लेता जा रहा है। पति का कहना है कि वह बच्चों की पढ़ाई और परिवार की एकता के लिए पत्नी को साथ रखना चाहते हैं, जबकि पत्नी की ओर से अब तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है कि वह क्यों ससुराल नहीं लौटना चाहतीं।
परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों में संवादहीनता और आपसी समझ की कमी इस स्थिति का कारण हो सकती है। वहीं, समाज के जिम्मेदार लोग इस मामले को बातचीत और सुलह से सुलझाने की सलाह दे रहे हैं।
फिलहाल, मामला सामाजिक स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सुनील कुमार ने पारिवारिक परामर्श की कोशिशें शुरू कर दी हैं, ताकि परिवार एकजुट रह सके।
नोट: यदि आप चाहते हैं कि इसमें कानूनी पहलू, पंचायत की भूमिका, या किसी संस्था की मदद का ज़िक्र हो, तो कृपया अतिरिक्त जानकारी दें।