Thursday, April 17, 2025
6.1 C
London

गाजीपुर से रहस्यमय तरीके से लापता हुआ रूद्रेश कुमार, पत्नी ने मीडिया के ज़रिए लगाई इंसाफ की गुहार

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश): ज़िले के थाना दुल्लापुर अंतर्गत गांव खरोई बहलोलपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक रूद्रेश कुमार बीते कई महीनों से रहस्यमय तरीके से लापता है। युवक की पत्नी काजल देवी अपने मासूम बच्चे को गोद में लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने अब तक उसकी सुध नहीं ली है।

31 नवंबर की सुबह से गायब, कोई सुराग नहीं:
काजल देवी ने बताया कि उनके पति रूद्रेश कुमार 31 नवंबर 2023 की सुबह 8 बजे घर से किसी काम के सिलसिले में निकले थे। इसके बाद वह लौटकर कभी नहीं आए। “हमने सोचा शाम तक आ जाएंगे, लेकिन जब रात हो गई और कोई खबर नहीं मिली तो चिंता बढ़ गई। अगले दिन थाने में शिकायत दी, लेकिन आज तक न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई, और न ही कोई जानकारी मिली, काजल देवी ने रोते हुए बताया।

परिवार पर भी जताया संदेह, पुलिस पर लापरवाही का आरोप:
पीड़िता का कहना है कि न तो उनके ससुराल वालों को कोई जानकारी है, और न ही वे खुलकर कुछ बताते हैं। मुझे लगता है कुछ छुपाया जा रहा है। कई बार मैंने ससुर जी से पूछा, लेकिन उन्होंने टाल दिया। मुझे तो लगता है कि या तो उन्हें कुछ पता है या वे किसी दबाव में हैं।

काजल देवी ने थाने में कई बार अर्जी दी, अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली। “थाना दुल्लापुर में हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस कहती है – ‘जांच कर रहे हैं।’ क्या इतने महीनों में कोई जांच पूरी नहीं हो सकती?”

छोटी बच्ची की जिम्मेदारी अकेली मां पर:
काजल देवी की गोद में एक छोटी सी बच्ची है, जो हर दिन अपने पिता को पुकारती है। “वो कहती है – ‘मम्मी पापा कब आएंगे?’ मेरे पास कोई जवाब नहीं होता। घर चलाने का कोई सहारा नहीं है। एक-एक रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।”

प्रशासन से भावुक अपील:
काजल देवी ने डीएम गाजीपुर, एसपी गाजीपुर और उत्तर प्रदेश सरकार से भावुक अपील की है – मेरे पति को ढूंढकर लाइए साहब! अगर वह जिंदा हैं तो घर लौटाएं, अगर कुछ हो गया है तो कम से कम सच का पता चले। मैं और मेरी बच्ची हर दिन तड़प रहे हैं।

लापता या अपहरण का है मामला

गाजीपुर से लापता हुआ युवक, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश – थाना दुल्लापुर क्षेत्र के गाँव खरोई बहलोलपुर से एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। लापता युवक का नाम रूद्रेश कुमार है, जिनकी पत्नी काजल देवी ने बताया कि वह 31 नवम्बर की सुबह 8 बजे घर से निकले थे और तब से अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

काजल देवी ने बताया कि ना तो उनके पति की कोई जानकारी है, ना ही उनके ससुराल वालों को रूद्रेश के बारे में कुछ पता है। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने थाने में कई बार शिकायत दी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

“मैं बहुत परेशान हूं। मेरी एक छोटी बच्ची है, जिसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। पति के बिना जीवन बहुत कठिन हो गया है। हमने हर जगह तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। हमें लगता है कि उनके परिवार वाले कुछ छिपा रहे हैं,” – ऐसा कहना है काजल देवी का।

उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि उनके पति की तलाश में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि परिवार को राहत मिल सके।

गुमशुदा की सूचना हेतु इस नंबर पर संपर्क करें 9990820413

Hot this week

सैमसंग ने भारत में गैलेक्‍सी S25 अल्‍ट्रा पर विशेष ऑफर्स की घोषणा की

गुरुग्राम, 14 अप्रैल, 2025: सैमसंग, भारत के सबसे बड़े...

यावल तालुका जिल्हा जळगाव गाव डांभुर्णी खेत शिवार समहू

यावल तालुका जिल्हा जळगाव गाव डांभुर्णी खेत शिवार समहू...

Topics

सैमसंग ने भारत में गैलेक्‍सी S25 अल्‍ट्रा पर विशेष ऑफर्स की घोषणा की

गुरुग्राम, 14 अप्रैल, 2025: सैमसंग, भारत के सबसे बड़े...

यावल तालुका जिल्हा जळगाव गाव डांभुर्णी खेत शिवार समहू

यावल तालुका जिल्हा जळगाव गाव डांभुर्णी खेत शिवार समहू...

बोदवड तालुका चिखली जिल्हा जळगाव बुद्रुक ग्रामपंचायत चिखली .शोभाबाई शेषराव पाटील.

बोदवड तालुका चिखली जिल्हा जळगाव बुद्रुक ग्रामपंचायत चिखली .शोभाबाई...

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना: उत्तराखंड के विकास का नया द्वार

ऋषिकेश, 17 अप्रैल 2025: उत्तराखंड के लिए एक ऐतिहासिक कदम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img