बबीना, झांसी: रमजान के पवित्र माह में धार्मिक सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बबीना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को रोजेदारों का रोजा इफ्तार कराया। इस अवसर पर रोजेदारों के लिए विशेष इंतजाम किए गए, जिसमें खजूर, फल, शरबत और पारंपरिक व्यंजन परोसे गए।
रोजा इफ्तार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष मनीष यादव रिंकू, जिला सचिव बृजेश यादव टपरियन, नगर अध्यक्ष शैलेश सोनू शिवहरे, मजार कमेटी अध्यक्ष एवं नगर उपाध्यक्ष शेख मुख्तयार भोलू कुरैशी द्वारा करवाया गया। इस मौके पर नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और रोजेदारों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
रोजा संयम, धैर्य और आत्मसंयम का प्रतीक
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने रमजान और रोजे के महत्व पर प्रकाश डाला। मजार कमेटी अध्यक्ष एवं नगर उपाध्यक्ष शेख मुख्तयार भोलू कुरैशी ने कहा कि रोजा सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र महीने में जरूरतमंदों की मदद करना और आपसी प्रेम को बढ़ावा देना सबसे बड़ा नेक कार्य है।
नगर अध्यक्ष शैलेश सोनू शिवहरे ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और सौहार्द बढ़ता है। उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से आपसी मेलजोल और प्रेमभाव बनाए रखने की अपील की।
दुआ और अमन-शांति की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के अंत में मुफ्ती फरहान साहब ने देश में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ कराई। इस अवसर पर पत्रकार हनीफ खान,रफीक राइन, आरिफ मंसूरी, नईम खान,हासिर खान, शाहरुख खान, सोहेल, साहिल सहित बड़ी संख्या में रोजेदार मौजूद रहे।
ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट