समाजवादी पार्टी के MLA उम्मीदवार रमाकांत हाती ने आज् नुआपड़ा उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन फाइल किया। उन्होंने अपना नॉमिनेशन पेपर रिटर्निंग ऑफिसर को जमा किया। रमाकांत ने पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के साथ नुआपाड़ा सब- कलेक्टर ऑफिस में अपना नॉमिनेशन पेपर फाइल किया। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रमाकांत हाती के साथ पार्टी के ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष शिव हाती यादव, राज्य सचिव सुनील कुमार धंगडामाझी, बेनुधर गहिर, राज्य किसान सभा अध्यक्ष विजय बेहरा, नुआपड़ा जिला अध्यक्ष दिगपाल नाग, जिला महासचिव गंगाधर बनछोर, कालाहांडी जिला महासचिव संतोष भोई खास तौर पर मौजूद थे। रमाकांत सूर्या नगर से राधाकृष्ण मंदिर में पूजा करने के बाद अपने समर्थकों के साथ सब- कलेक्टर ऑफिस में अपना नॉमिनेशन पेपर जमा करने आए। नुआपडा से इख़बर के लिए तपन यादव की रिपोर्ट




