गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में एक युवक के छत से गिरने का मामला सामने आया है, जिसमें परिजनों ने साजिश की आशंका जताई है। मैनपुरी जिले के रहने वाले विजय सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दी है कि उनका 26 वर्षीय भाई संजय (पुत्र स्वर्गीय हरदेश कुमार), जो गाजियाबाद के मकान नंबर 10/35, गली नंबर 02, हाउसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में किराए पर रह रहा था, संदिग्ध हालत में छत से गिर गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, घटना 1 मई 2025 की रात करीब 12:45 बजे की है। उन्हें सूचना मिली कि उनका भाई छत से गिर गया है। जब वे मौके पर पहुंचे तो संजय की पत्नी उसे पहले ही अस्पताल में भर्ती करा चुकी थी। इसके बाद मकान मालिक का लड़का और अन्य किरायेदार घर छोड़कर फरार हो गए।
विजय सिंह ने बताया कि अस्पताल में जब उन्होंने अपने भाई संजय से बात की तो उसने केवल इतना कहा, “मुझे किसी ने छत से फेंका है, बाकी बात घर जाकर बताऊंगा।” इसके बाद वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था।
परिजनों ने बताया कि जब संजय की बहन उस घर में गई जहां वे किराए पर रह रहे थे, तो वहां ताला लगा हुआ मिला और कोई मौजूद नहीं था।
विजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है परिवार जनों ने आशंका जताई है कि पुलिस और मकान मालिक के बीच कोई केस को दबाने के लिए सांठ हो गई होगी इसलिए हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। परिवार ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से गुहार लगाई है कि हमारी इस मामले में मदद की जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
क्या है पूरा मामला
छत से गिरा युवक, साजिश की आशंका: परिजन बोले– ‘किसी ने धक्का दिया’, मकान मालिक व किरायेदार फरार
गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के हाउसिंग रिपब्लिक कॉलोनी में संदिग्ध हालात में एक युवक छत से गिर गया। पीड़ित की पहचान 26 वर्षीय संजय (पुत्र स्व. हरदेश कुमार) के रूप में हुई है, जो मैनपुरी निवासी है और यहां किराए पर रह रहा था। परिजनों ने इस घटना को साजिश करार देते हुए मकान मालिक और अन्य किरायेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
घटना 1 मई 2025 की रात करीब 12:45 बजे की बताई जा रही है। संजय के बड़े भाई विजय सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उन्हें सूचना मिली कि संजय छत से गिर गया है। जब वह मौके पर पहुंचे, तो संजय की पत्नी उसे पहले ही अस्पताल ले जा चुकी थी।
अस्पताल में होश में आने पर संजय ने विजय सिंह से कहा, “मुझे किसी ने छत से फेंका है, बाकी बात घर जाकर बताऊंगा।” इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और वह बोलने की स्थिति में नहीं रहा।
विजय सिंह का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद मकान मालिक का बेटा और अन्य किरायेदार घर छोड़कर फरार हो गए। जब संजय की बहन उस घर पर पहुंची, तो वहां ताला लगा हुआ था।
परिजनों ने गाजियाबाद पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस न तो कार्रवाई कर रही है और न ही जांच को गंभीरता से ले रही है। “हमें शक है कि पुलिस और मकान मालिक के बीच मिलीभगत है। केस को दबाया जा रहा है,” विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा।
परिवार ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
मामले की निष्पक्ष जांच
मकान मालिक और किरायेदारों की गिरफ्तारी
पुलिस की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच
परिवार ने गाजियाबाद पुलिस से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।