लोकेशन बिहार रोहतास
संवाददाता शशि कुमार सिंह
मजदूर-किसान एकता के नारों से गूंजा सासाराम, एआईकेएमकेएस राष्ट्रीय सम्मेलन में सरकार पर हमला
एंकर – बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम बुधवार को मजदूर और किसानों की एकजुटता का गवाह बना। अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा (एआईकेएमकेएस) का राष्ट्रीय सम्मेलन न्यू स्टेडियम फैजलगंज में आयोजित किया गया। सम्मेलन से पहले रेलवे मैदान से विशाल जुलूस निकाला गया, जो पुरानी जीटी रोड, धर्मशाला चौक, पोस्ट ऑफिस चौराहा, कचहरी मोड़ और काली स्थान होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा। इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में बैनर, पोस्टर और तख्तियां लिए “मजदूर किसान एकता जिंदाबाद, कृषि क्रांति जिंदाबाद” के नारों से सड़कों को गूंजा रहे थे।
कार्यक्रम में संगठन के बिहार प्रांतीय सचिव अशोक बैठा ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों को बर्बाद करने की साजिश कर रही है। भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों की जमीन छीनी जा रही है, आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन से बेदखल करने का प्रयास हो रहा है और उनके पारंपरिक अधिकारों एवं वन संपदा को छीना जा रहा है।
उन्होंने बिहार की स्थिति पर भी चिंता जताई। कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है। मजदूर और किसान गहरी मुश्किलों से जूझ रहे हैं। बैठा ने कहा कि इन सवालों को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है और इसी उद्देश्य से यह आम सभा आयोजित की गई है।