Saturday, August 2, 2025
15.7 C
London

मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग, प्रणय का सफर हुआ समाप्त

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में चीन के लि शि फेंग से हारकर बाहर हो गए।
भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया लेकिन एच एस प्रणय दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गये। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने 43 मिनट तक चले राउंड 16 मुकाबले में मलेशिया के एन अजरिन और टान डब्ल्यूके को 21-15 21-15 से शिकस्त दी। अब क्वार्टरफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का सामना यिउ सिन ओंग और ऐ यि टियो की स्थानीय प्रबल दावेदार जोड़ी से होगा।
दूसरी तरफ, प्रणय पुरुष एकल के दूसरे दौर में चीन के लि शि फेंग से हारकर बाहर हो गए। भारत के 32 साल के खिलाड़ी को एक घंटे 22 मिनट तक चले मैच में सातवें वरीय लि से 8-21, 21-15, 21-23 से हार मिली। मालविका बंसोड को महिलाओं के राउंड 16 में चीन की तीसरी वरीयता प्राप्त और दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी हान युए से 18-21 11-21 से शिकस्त मिली। इससे पहले त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी को राउंड 16 मैच में चीन की जिया यि फान और झांग शु जियान से 21-15, 19-21, 19-21 से पराजय झेलनी पड़ी।

ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो को मिली हार
मिक्स्ड डबल्स में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को 44 मिनट में चीन की चेंग जिंग और झांग चि की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 13-21, 20-22 से शिकस्त मिली। सतीश करूणाकरन और आद्या वरियथ की एक अन्य मिक्स्ड डबल्स जोड़ी को मलेशिया के सून हुआर गोह और शेवोन जेमी लाई से 10-21 17-21 से हार मिली।

इससे पहले एच एस प्रणय और उभरती हुई शटलर मालविका बंसोड ने 8 जनवरी को मलेशिया ओपन में क्रमश: पुरुष और महिला एकल के शुरूआती मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, भारत के लिए तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला तथा सतीश कुमार कुरूणाकरन और आद्या वरियथ की जोड़ी ने भी सुपर 1000 टूर्नामेंट के मिश्रित युगल प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। छत से पानी टपकने के कारण देर से हुए मुकाबले में प्रणय ने कनाडा के प्रतिद्वंद्वी ब्रायन यांग को एक घंटे 29 में 21-12, 17-21, 21-15 से शिकस्त दी।

Hot this week

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

भूटान के सैनिक की मध्य प्रदेश में डूबने से मौत, पांच महीने की ट्रेनिंग पर भारत आया था

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध स्थल पचमढ़ी...

Topics

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img