कुछ दिन पहले खेत के रास्ते को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की
बबीना (झांसी)। मुखिया नगर स्थित शनिदेव मंदिर के पीछे तालाब के पास मंगलवार सुबह एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान शीला देवी (55) पत्नी गणेश रायकवार के रूप में हुई है। परिजनों ने मृतका के भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, शीला देवी मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे से लापता थीं। परिजनों ने देर रात तक रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह करीब दस बजे ग्रामीणों ने तालाब के पास झाड़ियों में शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे, कस्बा इंचार्ज अतुल पांडे, एसआई सुनील कुमार त्रिपाठी, एसआई संत कुमार त्रिपाठी, महिला उपनिरीक्षक मनु चौधरी, कांस्टेबल शिवजीत सिंह और दीवान बृजेश सिंह सहित पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका के हाथ पीछे की ओर बंधे मिले और सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए। वहीं पास में खून से सनी सफेद पन्नी और टूटी हुई चूड़ियां भी बरामद हुईं।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वी.वी.जी.एस. मूर्ति, एसपी सिटी प्रीति सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका के परिजनों ने भतीजे के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। उसी दौरान गणेश के भतीजे ने देख लेने की धमकी दी थी। परिवार का कहना है कि उसी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीओ सदर रामवीर सिंह
बबीना से मोहित साहू के साथ फैजान कुरैशी की रिपोर्ट




