Tuesday, August 5, 2025
12.9 C
London

गांव में सनसनी: छत से फेंके गए गुम्मे से युवक की मौत,बहन भी घायल

आज हम बात कर रहे हैं उस दर्दनाक घटना की जिसने चंदावनी गांव को झकझोर कर रख दिया है। एक मासूम भाई की मौत… और बहन की आंखों में अब सिर्फ इंसाफ की उम्मीद है।

छत पर बैठा था गौरव अहिरवार… सिर्फ मोबाइल चला रहा था। उसकी बहन सपना और भाभी रश्मि भी वहीं थीं। तभी अचानक गांव के ही सागर अहिरवार और आयु अहिरवार छतों से होते हुए बल्लू अहिरवार की छत पर चढ़े और गालियां बकते हुए गौरव पर गुम्मे यानी ईंट-पत्थर बरसाने लगे। एक भारी गुम्मा सीधा गौरव के सिर में लगा… और वो दो मंजिला छत से नीचे जा गिरा।

सोचिए दोस्तों! क्या बीतती होगी उस बहन पर, जब उसने अपने भाई को खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ा देखा होगा… और फिर बेहोशी की हालत में भाई को बबीना अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी — डॉक्टर ने गौरव को मृत घोषित कर दिया।

सपना ने FIR दर्ज कराई है — सागर और आयु के साथ-साथ अन्य आरोपियों जैसे राजेश, आकाश और प्रवेश के खिलाफ। मामला दर्ज हो चुका है — धारा 296, 105(3)(5) बीएनएस के तहत… लेकिन सवाल ये है — क्या इन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी?

गांव में इस घटना के बाद तनाव है, गुस्सा है, और डर भी है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, और हम सबको मिलकर इस आवाज़ को बुलंद करना है।

क्या हमारे सिस्टम में इतनी ताकत है कि वह एक मासूम की मौत के गुनहगारों को सज़ा दिला सके?

आपसे अपील है — इस वीडियो को शेयर करें, आवाज़ बनें उस बहन की, जो इंसाफ के लिए लड़ रही है!

क्या है पूरा मामला

छत पर बैठे युवक की सिर में गुम्मा लगने से मौत, बहन ने दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना के बाद गांव में तनाव, परिजनों ने मांगा आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई

चकरपुर (ओरछा), 6 मई 2025: ग्राम चंदावनी की एक दिल दहला देने वाली घटना में एक 25 वर्षीय युवक गौरव अहिरवार की दो मंजिला छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक की बहन सपना अहिरवार ने चौकी चकरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें गांव के ही सागर अहिरवार और उसके भाई आयु अहिरवार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोपियों के नाम राजेश, आकाश, सागर, प्रवेश जिन्होंने बेरहमी से हमारे भाई को छत से गिरा दिया। और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।

प्राथमिकी के अनुसार, घटना शाम लगभग 5-6 बजे की है जब सपना, उसकी भाभी रश्मि और भाई गौरव घर की छतों पर मौजूद थे। तभी सागर और आयु अहिरवार पड़ोसी बल्लू अहिरवार की छत पर चढ़ आए और गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने वहां रखे गुम्मे (ईंट-पत्थर) गौरव पर फेंकना शुरू कर दिया। एक गुम्मा सीधे गौरव के सिर पर लगा, जिससे वह दो मंजिला छत से नीचे गिर गया।

सपना और रश्मि जब नीचे पहुंचे तो देखा कि गौरव बेहोश था, सिर और नाक से खून बह रहा था। घटना में सपना भी घायल हुई, उसके पैर में गुम्मा लगने से सूजन और खून बहने की बात रिपोर्ट में दर्ज है।

परिजन गौरव को तत्काल बबीना के सरकारी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को लेकर परिजन सीधे चौकी पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।

पुलिस ने इस मामले में FIR संख्या 026/25 धारा 296, 105(3)(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Hot this week

कैराना के राधेश्याम की फरियाद : 10 महीने से लापता पत्नी, दरोगा पर ₹50 हजार लेने का आरोप

शामली। कैराना तहसील के मोहल्ला रेतेवाला निवासी राधेश्याम कश्यप...

गोखलापुर में बुजुर्ग और बहू पर बर्बर हमला, महिला को बेनकाब कर पीटा, घर से नकदी और जेवरात लूटे

नरपतगंज (अररिया), 31 जुलाई 2025 थाना नरपतगंज क्षेत्र के गोखलापुर...

Topics

कैराना के राधेश्याम की फरियाद : 10 महीने से लापता पत्नी, दरोगा पर ₹50 हजार लेने का आरोप

शामली। कैराना तहसील के मोहल्ला रेतेवाला निवासी राधेश्याम कश्यप...

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img