सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। थाना कलां गांव के रहने वाले विकास पुत्र ओमप्रकाश (मकान नंबर 453, थाना कलां, पोस्ट थाना कलां, जिला सोनीपत-131402) ने सोशल मीडिया पर खुद को कल्कि अवतार बताते हुए समाज और राजनीति में क्रांति लाने का दावा किया है।
विकास ने अपने द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि वह अब केवल साधारण युवक नहीं बल्कि कल्कि अवतार हैं, जिन्हें समाज को बदलने और देश को नई दिशा देने के लिए भगवान ने भेजा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह समाज की तमाम बुराइयों और कुरीतियों को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर सामने आए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी तक संदेश
विकास ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि उनका संदेश किसी आम इंसान के लिए नहीं है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा –
“कोई आम व्यक्ति मुझसे संपर्क न करे, मुझे केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही संपर्क करें।”
उन्होंने दावा किया कि वह अपने वीडियो के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचना चाहते हैं और यही उनका मकसद है।
प्रधानमंत्री की कुर्सी मांगी
विकास ने यहां तक कह डाला कि अगर उन्हें कुछ समय के लिए प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया जाए तो वह पूरे देश में इतिहास बदल देने वाले बड़े सुधार कर देंगे। विकास के अनुसार, उनके पास ऐसी योजनाएं और विचार हैं जो भारत को न सिर्फ महाशक्ति बनाएंगे बल्कि समाज से भ्रष्टाचार, अपराध और कुरीतियों का हमेशा-हमेशा के लिए सफाया कर देंगे।
मोबाइल नंबर भी किया सार्वजनिक
आश्चर्य की बात यह है कि विकास ने अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक करते हुए कहा कि उनसे केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही संपर्क करें। उन्होंने साफ शब्दों में कहा –
“8708190146 नंबर पर मुझसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बात करें।”
गांव और आसपास में चर्चा
थाना कलां और आस-पास के इलाकों में विकास का यह वीडियो तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है। कोई इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहा है, तो कोई इसे एक युवक की सनक बता रहा है। लेकिन विकास के इस दावे ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है।
गांव वालों का कहना है कि विकास शुरू से ही थोड़ा अलग स्वभाव का रहा है और अक्सर समाज को सुधारने की बातें करता है। लेकिन इस बार उसका दावा बेहद बड़ा है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।