Thursday, July 31, 2025
20.1 C
London

बिहार : दहेज के लिए प्रताड़ित करने,मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में जिला अररिया में न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला!

बिहार: ज़िला अररिया का है मामला शबनम नाम की महिला की शादी दरभंगा में महिला के साथ हुआ एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पति अनुराग शाह ने शबनम से शादी के बाद फायदा उठाया और महिला के साथ कई बार रेप कर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। जिनके जरिए वह उसे ब्लैकमेल करता रहा। जब महिला की दूसरी शादी हुई तब भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और अब तो उसके पति को धमकी दे दी है कि अगर उसे पैसे नहीं दिए तो पत्नी के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर देगा।

दूसरे पति से बोला तुम्हारी बीवी के अश्लील फोटो-वीडियो मेरे पास हैं, वायरल कर बदनाम कर दूंगा….

महिला की जुबानी उसकी दर्दभरी कहानी…28 साल की शादीशुदा महिला शबनम ने बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2020 में हो गई थी। मैंने महिला थाना अररिया उसके खिलाफ शिकायत दी एक शिकायत 9 अप्रैल 2021, दूसरी शिकायत 18 अप्रैल 2021 को दी इसके बाद मेरे घर वालों ने मेरी 15 जून 2022 दूसरी शादी कर दी मेरे दूसरे पति का नाम दीपक है और हमारे 6 महीने की बेटी है परंतु आरोपी अनुराग शाह मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियाँ देता है और वह कहता है में दोबारा तुमसे शादी करना चाहता है। मैंने मना किया तो शारीरिक सम्बंध बनाने की कोशिश करने लगा। फिर भी मना किया तो जबरदस्ती की, मेरा मुंह दबाकर मेरे साथ रेप की कोशिश करने लगा। फिर उसी रात उसने वॉट्सएप कॉल कर बताया कि उसने कुछ फोटो-वीडियो बना लिए हैं जिन्हें वायरल कर देगा।

फिर धमकाया कि किसी को भी कुछ मत बताना। मैं लोक लाज के डर से चुप रही और फिर अनुराग शाह की हरकतें बढ़ गईं उसने कई बार सम्बंध तो बनाए ही साथ ही साथ पैसे भी लेता रहा।उसने शबनम का पीछा नहीं छोड़ा। अनुराग शाह ने पति को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी पत्नी के अश्लील फोटो औऱ वीडियो मेरे पास हैं उन्हें वायरल कर दूंगा। जिसके बाद पति ने मुझसे पूछा तो मैंने पूरी बात बताई। जिसके बात पति अपने साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए लेकर गए। पुलिस ने आरोपी अनुराग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।क्या लिखा है थाना में दिए शिकायत पत्र में महिला थाना अररिया?मैं शबनम कुमारी उम्र 24 वर्ष पिता मनी कुमार सिंभुवा लक्ष्मीपुर, नार्ड नं0 4 कुर्साजंग, ज़िला अररिया की निवासी हूँ। अनुराग शाह पिता रविन्द्र प्रसाद साह सा0 बंगाली टोला वार्ड 24 थाना फारबिस‌गंज, ज़िला अररिया ने मुझे प्रेम जाल में फंसा कर लगभग डेढ़ वर्ष प्रेम-प्रसंश करता रहा। फिर दिनांक 14 / 04 / 2020 की अनुराग साह मुझये शादी कर लिया। शादी के पश्चा। दोनों प्राली कुछ दिन अच्छे से रहे। दहेज लोभी (1) अनुराग साह उम्र 28 वर्ष। पिग-रविन्द्र साह (7) रविन्द्र न्खाह उम्र 50 वर्ष, पिता-नामालूम (3) भीरा देसी उम्र 45 वर्ष पति-राजेन्द्र साह सभी सात वेगाली होला नार्ड नं0 14. थाना फारबिस‌गंज, जिला-अररिया ने दहेज प्रताड़ना देते हुए धक्का मार कर घर से निकाल दिया और कहने लगा कि मुझे दहेज के रूप में 5, 00000 पाँच लाख रुपया और एक मोटर साईकिल दो तभी तुमको रखेंगे नहीं तो जान के भार कर फेंक देगें। मेरे पिताजी गरीब व्यक्ति है इतना रुपया कहाँ से दे पाएंगे। अभी मैं न्याय के लिए दर-दर भटक रही हूँ। पंचायती में विलम है कारण आज थाना आकर श्रीमान के पास आवेदन दे रही है

अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि मेरे साथ हुए घटना को देखते हुए अपत्येक व्यक्तियों पर उचित कानूनी काई बाई कर न्याय दिलाने की कृपा की जाय।महिला थाने में दूसरा आवेदन 17 अप्रैल 2022 निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं शबनम कुमारी’ उम्र 24 वर्ष, पिता-मनी कुमार का सा0 स्विङ्गता ताई 04 लक्ष्मीपुर थाना फारबिसगंज, ज़िला अररिया कि निवासी हूँ, मैं अपने पति-अनुराग साह के खिलाफ दहेज प्रता इना का आवेदन दिनांक-9 / 04 / 22 को महिला थाना में दिया है, जिसका काण्ड रहो। 41 / 21 है। इसके बाद से मेरे पति अनुराण शाह अपने रूम में मेरे साथ सोने एवं उसने मेरी अश्लील विडियों बनाकर और फोटों खींचकर अपने एवं अपने दोस्त पवन भगत मोबाइल पर भेज दी उम्र-24 सबै चिना-ना मालूम हा0 ट्रेनिंग स्कूल थाना फारबिसगंज जिला-फारहिन के साम मुझे नशा खीलाकर मेरी अश्लील वीडियो बना लिया और मुझे नशे कि हालात में छोड़ दिया मुझे पता नहीं चला कमोदि मैं बापने काम में पति के साच थी। कुछ दिन बाद मेरे पति ने सारी अश्लील वीडियो पवन के मोबाइल में भेज दिया और पवन के द्वारा मुझे ब्लैक मेल किया जा रहा है। कि मेरे साथ अगर शारीरिक सम्बंध नहीं बनाएगी तो मैं तुम्हारा फोटो और वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल कर दूंगा। मेरे हज़ार बार इनकार करने पर मेरे मोबाइल पर एवं एक फोटो पवन कुमार के फ़ेसबुक आईडी पर डाल दिया है और एक माह से मुझे पवन भगत अपने मो0-9304479556 से फ़ोन करके एवं मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है। यह घटना मेरे पूर्व पति-अनुराग साह मो। 0-870991789 / रखे 8541872399 के इशारे पर किया जा रहा है एवं दोनों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अगर मुझे भविष्य में कुछ होता है तो इसका ज़िम्मेदार पूर्व पति अनुराग शाह वह उसके दोस्त होंगे।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img