मोरनी, ठंडोग। मोरनी खंड में
माता समलासन बड़ाघाट ठंडोग सेवा समिति की बैठक ठंडोग समलासन मंदिर प्रांगण में प्रधान बलदेव सिंह राणा गवाही की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी शरद नवरात्रों के अवसर पर मंदिर परिसर में भंडारे, मेला व धार्मिक आयोजनों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
निर्णय लिया गया कि 22 सितंबर से प्रथम नवरात्र से लेकर 30 सितंबर अष्टमी तक प्रतिदिन भंडारा आयोजित किया जाएगा। वहीं 29 सितंबर सप्तमी की रात माता का भव्य जागरण बड़े धूमधाम से होगा।
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। इसमें वॉलीबॉल, कबड्डी और कुश्ती प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। खेल प्रतियोगिता 29 सितंबर सुबह 9 बजे आरंभ होगी, जिसके लिए प्रतिभागियों को अपनी एंट्री सुबह 8:30 बजे तक दर्ज करवानी होगी।
समिति ने बताया कि बड़ाघाट ठंडोग समलासन माता का यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है। यहां न केवल आसपास के ग्रामीण बल्कि चौदह भोज कोटाहा क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश से भी श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचते हैं। परंपरा के अनुसार लोग अपनी सावनी फसल का भोग माता को अर्पित कर संग्रहित करते हैं। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है।
बैठक में प्रधान बलदेव सिंह राणा गवाही, सचिव भीम सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मपाल राजी टिकरी, सलाहकार खुशहाल सिंह, खेल सचिव परवीन सिंह, उप सचिव प्रीतम सिंह सहित हेमंत सिंह, मदन सिंह, भूपेंद्र सिंह, खुशवंत सिंह, नरेंद्र सिंह, नरेश पाल, कमल सिंह, रवि सिंह, बलदेव सिंह, कोमल सिंह, लेख राज व राजेंद्र सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट