बस्ती, उत्तर प्रदेश (5 अप्रैल 2025):
माधवपुर गांव की रहने वाली शीला देवी पत्नी रामकेश (उम्र 39 वर्ष) ने स्थानीय प्रशासन से नाली निर्माण की मांग करते हुए पानी निकासी की गंभीर समस्या को लेकर गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि घर के आसपास नाली की व्यवस्था न होने के कारण बरसात या सामान्य उपयोग का पानी घर के पास ही इकट्ठा हो जाता है, जिससे गंदगी फैलती है और बीमारियों का खतरा बना रहता है।
शीला देवी ने बताया कि उनका मकान गांव के मुख्य मार्ग के किनारे स्थित है, और उत्तर दिशा की ओर पानी निकलने का कोई प्रबंध नहीं है। ऐसे में उन्हें मजबूरी में घर के पास ही गड्ढा बनाकर पानी जमा करना पड़ता है, जिससे रास्ते पर कीचड़ हो जाता है और आने-जाने वालों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सड़क किनारे बनी पटरी के पास नाली बनवा दी जाए, जिससे घर का पानी सही तरीके से निकल सके और गांव में साफ-सफाई बनी रहे।
प्रार्थिनी ने पहले भी दिनांक 30 दिसंबर 2024 को और फिर 4 जनवरी 2025 को संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। प्रशासन की ओर से बार-बार अनदेखी के चलते ग्रामीणों में भी आक्रोश है।
उन्होंने यह भी बताया कि उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और सरकारी सहयोग के बिना यह समस्या हल नहीं हो सकती। इसलिए शीला देवी ने पुनः जिला प्रशासन और स्थानीय पंचायत से मांग की है कि जल्द से जल्द पक्की नाली का निर्माण करवाया जाए ताकि पानी निकासी की समस्या से राहत मिल सके।
अगर प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है, तो ग्रामीण प्रदर्शन का रास्ता भी अपना सकते हैं।
स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट