*रिपोर्टर : – साबिर शेख*
*मुंबई, पवई*
*मुंबई के पवई इलाके में चौंकाने वाले घटनाक्रम में एक शख्स ने कुछ बच्चों को बंधक बना लिया*
इस घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया
जानकारी के मुताबिक, मानसिक रूप से बीमार शख्स ने इन बच्चों को बंधक बनाया
मुंबई पुलिस आरोपी शख्स ने बातचीत कर रही है
इस दौरान बच्चों के परिजन और अन्य लोग मौके पर मौजूद थे, पोलिस ने अपने कार्यकुशल वृति दिखाते हुए सभी बच्चों को मानसिक रोगी व्यक्ति द्वारा बंधक बनाए हुए बच्चोको छुड़ाकर उनके अभिभावकों को सौंप दिया, मिली जानकारी के अनुसार वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए बच्चोको बुलाया था,पुणे निवासी रोहित आर्या का 2 करोड़ कुछ बाकी था,इस दावा किया जा रहा है, इस वजह से ,ऐसा कदम अपराधी ने उठाया,आगे की जांच चालू है।




