Monday, August 4, 2025
20.4 C
London

श्री गुर्जर कल्याण सेवा समिति सिंगाजी के नेतृत्व में ईनामी प्रसादी कुपन का आयोजन रखा गया था।

श्री गुर्जर कल्याण सेवा समिति सिंगाजी के नेतृत्व में ईनामी प्रसादी कुपन का आयोजन रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल जी श्री रामनिवास जी सरपंच डेहरिया श्री नारायण पटेल गुर्जर खेड़ी श्री अनारसिंह साद पटवारी जी श्री जादम गुर्जर समाज धर्मशाला ओम्कारेश्वर के अध्यक्ष श्री राधेश्याम मंडलोई जी गुर्जर समाज धर्मशाला सिंगाजी के अध्यक्ष श्री गोविन्द पटेल जी समाजसेवी गोविन्दजी बोड़ाना सतवास,नहारु पटेल जी नाना जी पटेल श्री लक्ष्मीचंद बारड जी कार्यकारी अध्यक्ष श्री ब्रजलाल यादव जी निर्माण समिति अध्यक्ष श्री सेवाराम चौहान जी धर्मशाला उपाध्यक्ष श्री अशोक पंवार जी उपाध्यक्ष श्री ब्रजलाल पटेल जी धर्मशाला सिंगाजी के सदस्य नवलसिह यादव जी श्री चंपालाल गोयल श्री लक्ष्मीनारायण बोडाना श्री राजेश परिहार श्री प्रितम मंडलोई श्री डॉ मंशाराम गुर्जर श्री राकेश पटेल श्री राजेन्द्र पटेल श्री तुलसीराम मंडलोई श्री दिनेश बोडाना श्री अरुण साद श्री गजराज सिंह पटेल कड़वा जी पटेल जी श्री सेवकराम पटेल जी श्री जालम सिंह डोडे जी श्री तुकारामजी साद नहर अध्यक्ष श्री शिवपाल देसला श्री उमाशंकर पवांर श्री प्रेमलाल जी श्री चन्दरसिंग तोमर श्री सुभाष जी लोवंशी श्री पूनमजी गेवरे एवं सभी समाज के गणमान्य सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति में लकी ड्रा खोले गए लकी ड्रा पुरी पार्दर्शिता केमरे की निगरानी में खोले गए । समिति का लकी ड्रा खोलने का उद्देश्य धर्मशाला परिसर में परमहंस संत श्री बुखारदास बाबा का मंदिर एवं एक सत्संग भवन का निर्माण एवं धर्मशाला भवन के अधुरे का पुर्ण कर समाज को समर्पित करना जिससे भविष्य में सामाजिक धार्मिक एवं जन कल्याण के कार्यक्रम होने में कोई परेशानी नहीं हो क्योंकि सिंगाजी महाराज का स्थान मध्यप्रदेश के तीर्थ स्थानों में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका में वाहा प्रदेश के जन मानस दर्शन लाभ लेने के लिए आते हैं।जय सिंगाजी महाराज।

ई खबर मीडिया से तुकाराम साद गुर्जर की रिपोर्ट

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img