पाकुड़: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान समृद्धि अंतर्गत जिला के सभी प्रखंडों से 14 किसानों के बीच 2 एचपी चलित सोलर पंपसेट का वितरण सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव के द्वारा संयुक्त जिला कृषि भवन परिसर में किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सिंचाई हेतु डीजल एवं पेट्रोल इंजन पर किसानों की निर्भरता को कम करना तथा खेती की लागत में कमी लाना है। इस चलित सोलर पंपसेट इकाई का किसान अपने घरेलु उपकरणों, जैसे- आटा, चक्की, थ्रेसर आदि को चलाने में कर सकते हैं। किसान व्यक्तिगत या समूह के माध्यम से 10 प्रतिशत अंशदान देकर किसान समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पाकुड़ जिला को उक्त योजना अंतर्गत 161 चलित सोलर पम्पसेट के वितरण का लक्ष्य प्राप्त है। वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी उप परियोजना निदेशक सह तकनीकी सहायक सपन सोनल तिर्की, बीटीएम शमीम अंसारी, एटीएम मो जुमैद, एटीएम पाकुड़ नीलम श्रीवास्तव एवं एटीएम लिट्टीपाड़ा रामेश्वर मुर्मू आदि उपस्थित थे।
ई खबर मीडिया से राहुल जी की रिपोर्ट