बाजपुर: नगर निगम बाजपुर मे कुछ अज्ञात लोगो ने एक युवक को घेरकर पीटा, जिसमे युवक को जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया है, जिसमे बताया जा रहा है, कि युवक की हालात गंभीर हैं, युवक का नाम वीरेंद्र कुमार पुत्र रामसिंह निवासी चकरपुर का रहने वाला , जिसमे अज्ञात लोग जिंदल बजाज बाइक शोरूम के सामने बोलेरो कार से रास्ता रोक कर गुंडई कर रहे थे जिसमे वीरेंद्र ने अपनी कार निकालने के लिया बोल ही था जिसमे अज्ञात लोगो ने उसे घेर कर बुरी तरह पीट दिया, मौके से पुलिस पहुँच गई, और थाना इंचार्ज ने युवक मेडिकल के लिए भेज दिया युवक के परिवार द्वारा बताया गया की कुछ अन्य सामोदय के लोग भी शामिल हैं, जिस पर थाना इंचार्ज द्वारा कोई कार्यवाही नही हो पायी है |
E-Khabar Media से Nitin Kumar की रिपोर्ट




