बंशीधर नगरस्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर विद्वेषपूर्ण पोस्ट करने के आरोपित चेचरिया गांव निवासी 25 वर्षीय सदाब खान पिता शेर मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर सदाब खानके द्वारा विद्वेषपूर्ण पोस्ट किया गया था। इस मामले में थाने में मामला दर्ज कर सदाब खान को गिरफ्तार करने के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल के द्वारा सदाब खान को गिरफ्तारकर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सदाब के पास से रिक्लमी कंपनी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिससे पोस्ट किया गया था।
ई खबर के लिए सकेन्द्र बैठा की रिपोर्ट l




