5 निजी बसों व 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 12 वाहनों के काटे चालान
पंचकूला/ 9 सितंबर :-
पंचकूला पुलिस ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए पिंजौर और मढ़ावाला क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन और डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर सख्ती दिखाई गई।
सूरजपुर यातायात प्रभारी अभिषेक कुमार की टीम ने जांच के दौरान कुल 12 चालान किए। इनमें 5 प्राइवेट बसें नियमों की अवमानना करती पाई गईं, जबकि 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना नंबर प्लेट के पकड़ी गईं।
पुलिस ने वाहन चालकों को चेतावनी दी है कि यातायात नियमों का पालन न करने पर आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि –
“सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है, हर चालक को नियमों का पालन करना चाहिए ताकि सड़क पर दूसरों की जान खतरे में न पड़े।”
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट