भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम को जनपद झांसी के विभिन्न पुलिस थानों में संचालित किया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के तहत बबीना थाने में प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस पर बबीना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी ने रासेयो स्वयंसेवकों को महिला हेल्पलाइन, बाल अपराध एवं दहेज प्रथा के बारे में जानकारी दी और स्वयंसेवकों को पोस्टमार्टम एवं FIR की मूल रिपोर्ट दिखाई गई।
प्रशिक्षण में बबीना थाना
कंप्यूटर ऑपरेटर विशंगयब्र प्रजापति सहयोग किया। इस दौरान स्वयंसेवक गरिमा इमालया, स्नेहा गुर्जर, मिथुन परिहार, देवेंद्र शर्मा, राजीव भार्गव, पंकज प्रजापति एवं विजय कुमार ने बहुत ही उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट