सन शाइन पब्लिक स्कूल में मोहल्ला नादे हिन्द नजीबाबाद का वार्षिक परिक्षाफल घोषित किया गया, परिक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपा मित्तल ने मेडल देकर सम्मानित किया।
बुधवार को नजीबाबाद स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल का परिक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्ले ग्रुप कक्षा में तैमूर प्रथम अवनतीका का द्वितीय नर्सरी में मलिक प्रथम सफिया द्वितीय, U.K.G में निर्भय प्रथम जैनव द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने उमैजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य दीपा मित्तल ने छात्र/छात्रा को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर साक्षी शर्मा शिराजी ज्यो परवीन, ज्योति आदि शिक्षिकाए उपस्थित रहीं।
ई खबर मीडिया के लिए राजवीर सिंह जिला बिजनौर नजीबाबाद रिपोर्ट