Wednesday, August 6, 2025
21 C
London

दो बच्चों की मां तरन्नुम खातून रहस्यमयी तरीके से लापता, पति ने जताई अपहरण की आशंका

पटना/अररिया।
पटना जिला के अररिया थाना अंतर्गत मालगांव की रहने वाली 30 वर्षीय तरन्नुम खातून अपने दो बच्चों के साथ 2 अगस्त की दोपहर से रहस्यमयी तरीके से लापता हैं। उनके पति मोहम्मद सोहेल ने पत्नी और बच्चों के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है तथा मामले में गंभीर आशंका जताई है।

मोहम्मद सोहेल , उम्र 23 वर्ष, पिता मोहम्मद अनीस, वर्तमान में दिल्ली के विकासपुरी, उत्तम नगर में प्लंबर का काम करते हैं। वे पिछले 3 वर्षों से वहीं रहकर काम कर रहे हैं और हर दो-तीन महीने में अपने गांव आते-जाते रहते हैं। सोहेल ने बताया कि 2 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे उनकी पत्नी तरन्नुम खातून अपने दो बच्चों – 5 वर्षीय साहिल और 2 वर्षीय बेटी सरिता – के साथ मायके, अपनी मौसी के घर जाने की बात कहकर निकली थीं। लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटीं।

जब देर शाम तक उनका कोई अता-पता नहीं चला, तो परिजनों ने तरन्नुम को कॉल किया, लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। अगले दिन, 3 अगस्त को, सोहेल की बहन वहीद परवीन और भाई मूवी ने उन्हें जानकारी दी कि तरन्नुम किसी युवक के साथ चली गई है। युवक की पहचान ‘तकदीर’ के रूप में हुई है, जो बताया जा रहा है कि बिहार का ही रहने वाला है।

सोहेल ने इस बात पर गहरा संदेह जताया है कि उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर या जबरन ले जाया गया है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि वह अपने दोनों छोटे बच्चों को भी साथ ले गई हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर परिवार बेहद चिंतित है।

परिवार द्वारा थाना स्तर पर शिकायत दर्ज करा दी गई है और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल, तरन्नुम खातून और बच्चों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, और उनका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है।

परिवार की अपील:
मोहम्मद सोहेल और उनका परिवार प्रशासन से अपील कर रहा है कि उनकी पत्नी और बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित ढूंढा जाए। उन्होंने आम लोगों से भी अनुरोध किया है कि यदि किसी को तरन्नुम खातून, उनके साथ मौजूद बच्चों या तकदीर नामक युवक के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत नजदीकी थाने में संपर्क करें।

Hot this week

चकमार्ग निर्माण में दबंगई की हद: ग्राम प्रधान को पिस्टल सटाकर निर्माण कार्य रुकवाया, पुलिस-प्रशासन मौन

मड़ियाहूँ (जौनपुर) जौनपुर जिले के मड़ियाहूँ तहसील अंतर्गत इमामशाहपुर ग्राम...

Topics

चकमार्ग निर्माण में दबंगई की हद: ग्राम प्रधान को पिस्टल सटाकर निर्माण कार्य रुकवाया, पुलिस-प्रशासन मौन

मड़ियाहूँ (जौनपुर) जौनपुर जिले के मड़ियाहूँ तहसील अंतर्गत इमामशाहपुर ग्राम...

कालाहाण्डी जिले के जयपटना थामे अंतर्गत हीरापुर ग्राम पंचायत के तोता पड़ा

कालाहाण्डी जिले के जयपटना थामे अंतर्गत हीरापुर ग्राम पंचायत...

बलिया: पत्नी बच्चों को लेकर अचानक हुई लापता, परेशान पति ने पुलिस व प्रशासन से लगाई गुहार

बलिया, उत्तर प्रदेश। जिला बलिया के लड्डूपुर गांव निवासी बबलू...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img