लखनऊ: इन्दिरानगर क्षेत्र के सेक्टर 14/1061 निवासी अमिताब पाल पुत्र श्री राजपाल की टाटा सुमो गोल्ड (वाहन संख्या UP 78 EC 0967) बीती रात चोरी हो गई। घटना 3 मई 2025 को तड़के करीब 2:20 बजे की है, जब वाहन घर के सामने खड़ा था।
पीड़ित अमिताब पाल ने बताया कि उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना गाजीपुर को दी और मामले में FIR दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि वह मूल रूप से त्रिलोकपुर पोस्ट कुलगाँव, थाना महाराजपुर, कानपुर नगर के निवासी हैं।
इस संबंध में गाजीपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उसकी गाड़ी बरामद की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
इन्दिरानगर लखनऊ में चोरी की बड़ी वारदात: घर के बाहर से उड़ाई गई टाटा सुमो गोल्ड, पीड़ित परिवार सदमे में
राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके इन्दिरानगर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है, जिसने आमजन की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सेक्टर 14 निवासी अमिताब पाल की टाटा सुमो गोल्ड (नंबर UP78 EC 0967) को अज्ञात चोर घर के बाहर से ही चुरा ले गए। यह वारदात तड़के करीब 2:20 बजे की बताई जा रही है, जब पूरा मोहल्ला गहरी नींद में सोया था।
पीड़ित अमिताब पाल, जो मूल रूप से त्रिलोकपुर पोस्ट कुलगाँव, थाना महाराजपुर, कानपुर नगर के निवासी हैं, ने तत्काल गाजीपुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी और एफआईआर दर्ज करवाई। उनके अनुसार, गाड़ी हमेशा की तरह उनके मकान के सामने खड़ी थी, लेकिन चोर इतने शातिर निकले कि किसी को कानों-कान खबर तक न हुई।
मीडिया के माध्यम से लगाई मदद की गुहार
इस दर्दनाक घटना से आहत अमिताब पाल और उनका परिवार अब प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि उनकी मेहनत की कमाई से ली गई गाड़ी जल्द से जल्द बरामद की जाए। उन्होंने मीडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन और लखनऊ के उच्च अधिकारियों से अपील की है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।
चोरों के हौसले बुलंद, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर ऐसी घटनाएं राजधानी के सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्रों में होंगी, तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा? चोर बेखौफ हैं और पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस जांच में जुटी, अब तक कोई सुराग नहीं
गाजीपुर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक न तो वाहन का कोई सुराग लग पाया है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है।
क्या बोले स्थानीय लोग?
मोहल्ले के निवासियों ने भी चोरी की इस घटना पर चिंता जताई है। कई लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई विशेष कार्रवाई नहीं हुई।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस घटना को कितनी प्राथमिकता देता है और चोरों को कब तक गिरफ्तार कर जनता में भरोसा लौटाता है।