वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के रामरायपुर अकेलवा गांव से एक 15 वर्षीय किशोर रहस्यमय परिस्थितियों में 20 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6 बजे लापता हो गया। परिजनों ने बच्चे के लापता होने की सूचना थाना लोहता में दर्ज कराई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
लापता किशोर का नाम दीपक पाल (उम्र 15 वर्ष) बताया जा रहा है। वह गुड्डू पाल का बेटा है। परिजनों के अनुसार, दीपक घर से कुछ दूरी पर खेलने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। जब आसपास के इलाकों में खोजबीन की गई, तो उसका कोई सुराग नहीं मिला।
दीपक के बारे में बताया गया है कि उसका रंग सावला, लंबाई लगभग 5 फीट 3 इंच, और वह गुलाबी टी-शर्ट व नीली जींस पहने हुए था।
परिजनों का कहना है कि दीपक के अचानक गायब होने के बाद घर में कोहराम मच गया है। पिता गुड्डू पाल, जो खुद वाराणसी में मेहनत-मजदूरी करते हैं, लगातार बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि “यदि किसी व्यक्ति को दीपक दिखाई दे, तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।”
📞 संपर्क नंबर:
पिता गुड्डू पाल – 8601041141, 9696613411
थाना प्रभारी लोहता – 8318202897
पुलिस ने भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी लोहता ने बताया कि “टीम गठित कर दी गई है, नजदीकी बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।”
स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि यदि किसी को इस किशोर के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस या परिवार को सूचित करें।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है। ग्रामीण लगातार दीपक की सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं।
अगर आपके आस-पास ऐसा कोई बच्चा दिखाई दे, जो बताए गए हुलिए से मेल खाता हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। एक छोटी-सी मदद किसी परिवार को अपार राहत दे सकती है।
ई खबर मीडिया से प्रदीप कुमार की रिपोर्ट




