Tuesday, August 5, 2025
21.1 C
London

हुसैनपुर में मंदिर की जमीन पर जबरन नींव डालकर कब्जा करने का आरोप, मारपीट व जान से मारने की धमकी

कासगंज (हुसैनपुर)। ग्राम हुसैनपुर परगना उत्लाई, थाना सोरों, तहसील कासगंज निवासी चोव सिंह ने अपने हिस्से की जमीन में मंदिर का निर्माण कराया था। लेकिन अब इसी जमीन को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बन गई है।

चोव सिंह का आरोप है कि उसी के हिस्से की भूमि पर उसके हिस्सेदार गौहर सिंह पुत्र श्री हरदयाल ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की है। 15 जून 2025 को सुबह करीब 10 बजे गौहर सिंह ने विवादित भूमि पर लगभग 6 फुट आगे बढ़कर नींव खोद दी और चार रद्दे भी लगा दिए।

जब चोव सिंह ने इसका विरोध किया और निर्माण कार्य रोकने को कहा, तो आरोपित झगड़े पर उतारू हो गया। चोव सिंह के अनुसार, उन्होंने गांव के कुछ सम्मानित लोगों को मौके पर बुलाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन गौहर सिंह ने किसी की नहीं सुनी। उल्टा उसने चोव सिंह को भद्दी-भद्दी गालियां दीं, मारपीट की धमकी दी और जान से मारने तक की बात कह डाली।

इस पूरे घटनाक्रम से गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। चोव सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल भूमि की पैमाइश कराई जाए और नींव को हटवाया जाए, जिससे विवाद की स्थिति खत्म हो सके। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गौहर सिंह गांव का एक दबंग किस्म का व्यक्ति है और भूमाफिया की तरह व्यवहार करता है।

चोव सिंह ने जिलाधिकारी कासगंज को प्रार्थनापत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने निवेदन किया है कि प्रशासन उनकी जमीन से अवैध कब्जा हटवाकर दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करे, जिससे भविष्य में कोई गंभीर घटना न हो।

ग्रामीणों में रोष, प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

गांव के कई लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन हस्तक्षेप नहीं करता, तो यह विवाद किसी बड़ी घटना का रूप ले सकता है। ग्रामीणों ने भी मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित को न्याय मिले।

फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में असंतोष है और सभी की नजरें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

राजा मुंडा RCMS में धन बेचने के लिए धन कार्ड करने के लिए किशन लोक का विद

सुंदर गार्ड जिला लाइनों पड़ा ब्लॉक का राजा मुंडा...

बिजनौर। अपना दल एस के जिला अध्यक्ष‌ शैलेंद्र चौधरी बिजनौर जिले में लगातार पार्टी।

बिजनौर। अपना दल एस के जिला अध्यक्ष‌ शैलेंद्र चौधरी...

Topics

राजा मुंडा RCMS में धन बेचने के लिए धन कार्ड करने के लिए किशन लोक का विद

सुंदर गार्ड जिला लाइनों पड़ा ब्लॉक का राजा मुंडा...

राजवीर सिंह बने इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया परिषद के जिला अध्यक्ष

नजीबाबाद ग्राम आजमपुर मोहम्मद उर्फ खानपुर में आयोजित कार्यक्रम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img